संवाद न्यूज एजेंसी
परगवाल। सीमा क्षेत्र परगवाल के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से दुकानदारों ने ग्रामीण विकास विभाग से नाराजगी जताई है। दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ विभाग वित्तीय सहायता देकर घर-घर में शौचालय का निर्माण करवाता है। दूसरी तरफ परगवाल के मुख्य बाजार में अभी तक सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इससे दुकानदारों ने नाराजगी जताई है।
दुकानदार सुभाष चंद गुप्ता ने कहा कि उनको बाथरूम के लिए अपनी दुकान छोड़कर बाहर दूर खुले में जाना पड़ता है, जिससे इनकी दुकानदारी प्रभावित होती है। साथ में इनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। दुकानदार पवन कुमार ने कहा कि दूसरे गांवों से बाजार खरीदारी करने आए लोगों को भी शौचालय नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आसपास जगह नहीं होने से लोगों को दूर खुले में जाना पड़ता है, जिससे दुकानदारों के साथ-साथ बाजार खरीदारी करने आए लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी बाजार खरीदारी करने पंहुची महिलाओं को उठाना पड़ती है। इसलिए विभाग को चाहिए कि वह जल्दी से जल्दी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करे, जिससे दुकानदारों के साथ-साथ बाजार खरीदारी करने पहुंचे। लोगों को कोई परेशानी न हो।