India News:शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता गिरफ्तार, नियुक्तियों से जुड़ा है मामला, पढ़ें अहम खबरें – Ed Arrested Trinamool Congress Youth Leader Alleged Involvement Teacher Recruitment Scam


सीबीआई और ईडी

सीबीआई और ईडी
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने घोष को उनके चिनार पार्क अपार्टमेंट में रातभर तलाशी अभियान के बाद शनिवार सुबह सबसे पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि हमने कुंतल घोष को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गैरकानूनी नियुक्तियों में उनकी भूमिका मामले में जांच अधिकारी के साथ सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया। ईडी ने शुक्रवार सुबह कुंतल घोष के दो फ्लैटों पर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान कई दस्तावेज तथा एक डायरी जब्त की। घोष को इस मामले में सीबीआई ने भी समन जारी किया था। 

सिक्किम सरकार महिला कर्मियों को नवजातों की देखभाल के लिए सहायिका उपलब्ध कराएगी

सिक्किम में प्रजनन दर को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि महिला सरकारी कर्मचारियों को उनके नवजात बच्चों की देखभाल के लिए निशुल्क सहायिका उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य की राजधानी के पास सरमसा गार्डन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमांग ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि 40 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को भर्ती किया जाए जिन्हें महिला सरकारी कर्मचारियों के घरों पर एक साल के लिए उनके नवजात बच्चों की देखभाल के लिए तैनात किया जाए। तमांग ने कहा, सिक्किम में स्थानीय मूल आबादी में प्रजनन की कम दर चिंता का गंभीर मामला है हमें इस प्रक्रिया को पलटने के लिए वह सब कुछ करना चाहिए जो हमारे बस में है। 

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान में होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 25 से 29 जनवरी तक जयपुर दौरे पर होंगे। आरएसएस के जयपुर प्रांत कार्यालय के अनुसार, सरसंघचालक भागवत केशव विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। 27 जनवरी को वह संघ के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 28 व 29 जनवरी को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। 

देश में कोरोना के सक्रिय  मामले घटकर हुए 1,940

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर हुए 1,940 हो गए हैं। 131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,81,781 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940 रह गई है। संक्रमण से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,730 हो गई है। 

मप्र: पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटी ने दे दी जान

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटी ने भी जान दे दी। 36 वर्षीय रामबाबू धाकड़ की शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पिता की मौत की खबर सुनते ही 11 साल की बेटी साधना ने खेत में बने कुएं में जाकर छलांग लगा दी। करीब दो घंटे बाद साधना का शव कुएं से बाहर निकाला गया। रामबाबू की तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा सबसे छोटा है। 11 साल की साधना तीसरे नंबर की थी, जो सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। 

केरल : कोच्चि हवाईअड्डे पर 47 लाख रुपये का सोना जब्त

सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर एक यात्री के पास से 47 लाख रुपये मूल्य का 955.14 ग्राम सोना जब्त किया। कोच्चि कस्टम्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) बैच के अधिकारियों के अनुसार  विमान ईके 532 से दुबई से कोच्चि आ रहे एक यात्री को ग्रीन चैनल पर रोका। उसने शरीर में सोने के कैप्सूल छिपाकर रखे थे। आरोपी की पहचान त्रिशूर निवासी रियाज के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसने अपने शरीर में सोने के चार कैप्सूल बरामद होने और जब्त करने के बारे में सूचित किया, जिसका वजन 1,181 ग्राम था। 

जेडीएस के वरिष्ठ नेता शिवानंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

जनता दल धर्मनिरपेक्ष (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता शिवानंद पाटिल का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। कुमारस्वामी ने ट्वीट कर लिखा, जिन्हें पार्टी ने कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिंदागी सीट से उम्मीदवार बनाया था उनका निधन हो गया है। 

कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले दो अतिरिक्त न्यायाधीश

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि रामचंद्र दत्तात्रेय हुद्दार एवं वेंकटेश नाइक थावरनाइक को कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। स्थायी नियुक्ति से पहले अतिरिक्त न्यायाधीश सामान्य तौर पर दो साल के लिए नियुक्त किए जाते हैं। कानून मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार दो जनवरी तक कर्नाटक हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 62 पद स्वीकृत थे, जिनमें से 13 खाली थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: