
IIT Bombay E-Cell E-Summit’23
– फोटो : IIT Bombay E-Cell E-Summit’23
विस्तार
IIT Bombay E-Cell 18th Edition of E-Summit’23: अगर आप एक उद्यमी बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आपके पास कोई स्टार्टअप आइडिया नहीं है? या आइडिया है भी तो उस पर काम करने के लिए फंडिंग यानी इसे वित्त पोषित करने की आवश्यकता है? तो फिर देर किस बात की, जल्दी से ई-सेल, आईआईटी बॉम्बे के E-Summit’23 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। अमर उजाला इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है।
आईआईटी बॉम्बे का ई-सेल आपके लिए ई-समिट ’23 का 18वां संस्करण लेकर आया है। जो 28 और 29 जनवरी को होने जा रहा है। यह कार्यक्रम बेहतरीन एंटरप्रैन्योर वक्ताओं के सत्रों से लेकर रोचक प्रतियोगिताओं तक फैला हुआ है। इसमें निवेशकों, उद्यमियों, सलाहकारों, कॉरपोरेट बोर्ड सहित उत्साहित छात्र और व्यापारी जुड़ेंगे।