​Husband Wife Jokes: पत्नी- मेरे बाल सफेद होते जा रहे हैं, पति ने दे दी मजेदार सलाह


Viral Jokes: जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर रोता हुआ इंसान भी हंसने को मजबूर हो जाता है। आज हम आपके लिए पति- पत्नी के फनी जोक्स (Husband Wife Jokes) और पड़ोसन के मजेदार चुटकुले (Mjedar Chutkule) लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर आप नींद में भी हंसने लगेंगे। आइए पढ़ते हैं और साथ में खिलखिलाकर हंसते हैं।


1.
पत्नी- मैं घर छोड़कर जा रही हूं.

पति- हां जान छोड़ो अब.

पत्नी- बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.

2.
एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची।
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना।
फिर बोले बेटी… इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा, लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा।
औरत ने पूछा- कितना खर्च आएगा?
बाबा- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता, लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं, बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना।
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था, औरत भी चालाक थी।
उसने कहा ठीक है बाबाजी, आप बारी-बारी से सबका नाम लीजिए, मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी।
बाबा डेरे में ही बेहोश हो गए।

3.
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया।
टीटी- टिकट दिखाओ।
पिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं।
टीटी- क्या सबूत है?
पिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
पिंटू की बात सुनकर टीटी को समझ नहीं आ रहा अब इसके साथ क्या करूं।

4.
पत्नी- मेरे बाल सफेद होते जा रहे हैं, व्हाट शुड आई डू ?
पति- यू शुड डाई…
लेकिन पत्नी कुछ और समझ के कर दी पतिदेव की धुनाई…

5.
पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन- अभी अपने पति से रूठ जाती हूं।

.
.
.
ये भी पढ़ें-

Father son Jokes: आइसक्रीम खाने के लिए बेटे ने चलाया ऐसा दिमाग… जानकर सन्न रह जाएंगे आप

Hindi Jokes: भक्त – बाबा नौकरी नहीं मिलती क्या करूं? पढ़ें लोटपोट करने वाले जोक्स
Hindi Jokes: डॉक्टर ने मरीज को दी ‘गजब’ की सलाह… जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

Funny Jokes: इन टॉप -5 ठहाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप हंसते- हंसते हो जाएंगे लोटपोट
​Viral Jokes: पप्पू- यार ये शादी का क्या मतलब होता है ? पढ़ें धमाकेदार जोक्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: