Hpu Icdeol:इक्डोल के यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चार जिलों में बनेंगे अतिरिक्त परीक्षा केंद्र – Additional Examination Centers Will Be Made In Four Districts For Ug First Year Students Of Hpu Icdeol


एचपीयू इक्डोल

एचपीयू इक्डोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश सरकार के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान इक्डोल के स्नातक स्तर के बीए और बी कॉम डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए चार जिलों में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इक्डोल के कार्यक्षेत्र को पहले की तरह से सभी बारह जिलों में रखे जाने के निर्णय के अनुसार विद्यार्थियों को यह राहत दी गई है। इसके तहत बीए और बी कॉम के सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले जिलों के छात्र अपने जिलों में परीक्षा दे सकेंगे। उन्हें अब एचपीयू या इसके तहत आने वाले जिलों के केंद्रों में आने की जरूरत नहीं रहेगी।

विश्वविद्यालय सत्र 2022-23 के इन यूजी कोर्स के लिए डिग्री कॉलेज चंबा, आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर डब्ल्यूआरएस राजकीय कॉलेज देहरी, डिग्री कॉलेज धर्मशाला एससीवीबी कॉलेज पालमपुर, डिग्री कॉलेज करसोग, मंडी, सरकाघाट, कुल्लू कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र होंगे। इससे पूर्व विवि ने पीजी कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के लिए भी मंडी विवि के तहत आने वाले जिलों के छात्र-छात्राओं की सुविधा को अतिरिक्त परीक्षा केंद्र खोलने का फैसला लेकर इसकी अधिसूचना जारी की है।

इक्डोल की एमए एजूकेशन की डेटशीट में किया बदलाव शिमला । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इक्डोल के जनवरी बैच के एमए एजूकेशन दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की संशोधित डेटशीट जारी की है। इसके अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो कर दस मार्च तक होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: