
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब दस साल बाद फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक या दो मैच हो सकते हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। टेस्ट मैच और आईपीएल के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टर टीम ने भी धर्मशाला स्टेडियम का मुआयना किया था। उन्होंने टेस्ट मैच सहित आईपीएल मैचों की संभावनाओं के चलते मैदान सहित स्टैंड, पवेलियन और कमेंटेटर रूम का जायजा लिया।
एचपीसीए को भी दस साल बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए अंदरखाते तैयारियां चल रही हैं। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन भी एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल हैं। ऐसे में हिमाचलियों की उम्मीद और बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार आईपीएल मैचों के लिए मैदानों में धर्मशाला और गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। धर्मशाला स्टेडियम में 2008 में शुरू हुए आईपीएल के तीसरे संस्करण के दौरान 2010 में दो मैच खेले गए थे। 2010 से 2013 तक आईपीएल के चार संस्करणों में धर्मशाला में आईपीएल के नौ मैच खेले गए हैं। संवाद
कोशिश है धर्मशाला में हों एक या दो मैच : अरुण
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि कोशिश है कि धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के एक या दो मैच हों। जल्द आईपीएल के मैचों और स्थान शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहे महिला आईपीएल में देश की उभरती महिला खिलाड़ियों को एक मंच मिल रहा है।
धर्मशाला में कब -कब हुए आईपीएल मैच
1 16 अप्रैल 2010 पंजाब किंग्स- डेक्कन चार्जर
2 18 अप्रैल 2010 पंजाब किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स
3 15 मई 2011 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
4 17 मई 2011 पंजाब किंग्स- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5 21 मई 2011 पंजाब किंग्स- डेक्कन चार्जर
6 17 मई 2012 पंजाब किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स
7 19 मई 2012 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
8 16 मई 2013 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
9 18 मई 2013 पंजाब किंग्स- मुंबई इंडियंस