how to wear saree, जल्दबाजी में भूल गईं पेटीकोट? इसके बिना भी यूं बांधें परफेक्ट साड़ी – hacks and tips to wear saree without petticoat


साड़ी को अच्छे से पहनने के लिए फिटिंग वाला ब्लाउज और सही नाप का पेटीकोट होना बहुत जरूरी है। आमतौर पर ब्लाउज की डिजाइनिंग और साइज पर सबका ध्यान रहता है। पेटीकोट की तरफ ध्यान जाता ही नहीं। और, अगर जाता भी है तो सिर्फ ये देखने के लिए कि पेटीकोट की लंबाई ठीक है या नहीं और उसका रंग साड़ी से मैच हो रहा है या नहीं।

शादी के फंक्शन्स के लिए जाते समय साड़ी और ब्लाउज तो याद से एक साथ रखे जाते हैं पर, कभी-कभी पेटीकोट अलमारी में ही रखा रह जाता है। और अगर डेस्टिनेशन वेडिंग है तो सामान मिक्सिंग के चक्कर में कभी-कभी ये गुम भी हो जाता है। ऐसे समय पर आप साड़ी कैसे पहनेंगी? इस स्थिति में कुछ स्टाइल्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप बिना पेटीकोट के भी साड़ी पहन सकती हैं।

शेपवेअर फिगर को दिखाएगा अच्छा और संभालेगा साड़ी भी

शेपवेअर फिगर को दिखाएगा अच्छा और संभालेगा साड़ी भी

फिगर को परफेक्ट दिखाने की चाहत में कई महिलाएं बॉडी शेपर पहनती हैं। पेटीकोट गुमने पर यही चीज किसी लाइफ सेवर की तरह काम कर सकती है। चूंकि, शेपर की फिटिंग भी काफी टाइट होती है, तो इस पर साड़ी की प्लीट्स आसानी से सेट होकर टिक भी जाएंगी। (फोटो साभार:pexels)

जींस पर करें वेअर

जींस पर करें वेअर

आपके पास एक वेल फिटिड जींस है तो आप उस पर भी साड़ी कैरी कर सकती हैं। बस आपको अंदर किसी भी रंग की जींस पहननी है और उसमें प्लीट्स को वैसे ही टक करना है, जैसे पेटीकोट में करती हैं।

हालांकि, अगर आपकी साड़ी शीयर फैब्रिक या फिर लाइट कलर की है, तो उस केस में जींस पूरी नजर आएगी और लुक अच्छा नहीं लगेगा। यानी साड़ी से जुड़ा ये जुगाड़ आपके लिए फेल हो जाएगा।

लेगिंग्स या योगा पैंट्स

लेगिंग्स या योगा पैंट्स

अगर आपके पास लेगिंग्स हैं या फिर योगा पैंट्स, तो उस पर भी साड़ी बांधी जा सकती है। हालांकि, इसके साथ आपको थोड़ी एक्स्ट्रा सेफ्टी पिन्स की जरूरत पड़ेगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि प्लीट्स हेवी होती हैं, जिससे लेगिंग्स या योगा पैंट्स का वेस्ट पोर्शन लटका हुआ सा नजर आएगा। इसे इन प्लेस रखने के लिए आपको उसे अच्छे से पिन अप करना होगा।

आप चाहें तो लेगिंग्स के कमर के हिस्से पर नाड़ा भी बांध सकती हैं। इसमें फिर प्लीट्स को टक एंड पिन करें। (फोटो साभार:pexels)

स्कर्ट करेगी पेटीकोट का काम

स्कर्ट करेगी पेटीकोट का काम

अगर आपके पास स्कर्ट है, तो उसे पेटीकोट की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे पहनने के बाद साड़ी को वैसे ही पहनें, जैसे आप नॉर्मल पेटीकोट पर पहनती हैं।

हालांकि, अगर स्कर्ट बहुत ज्यादा घेरदार है, तब आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है, क्योंकि इस पर साड़ी का फॉल और फिट अच्छा नहीं आएगा। (फोटो साभार:pexels)

गठान लगाएं

गठान लगाएं

कुछ साल पहले जब छोटी बच्चियों को साड़ी पहनानी होती थी, तब नानी या दादी साड़ी के अंदर वाले किनारे को पकड़ कर कमर की साइज से साड़ी उठाकर गठान लगा देती थी। उस गठान के सहारे पूरी साड़ी ड्रैप की जाती थी। उसी तरह गठान लगाकर साड़ी पहनी जा सकती है।

हालांकि, इसमें भी अंदर लेगिंग्स जरूर पहनें। और, ये जुगत आजमाने के बाद शादी में ज्यादा चले फिरे नहीं बल्कि एक जगह खड़े रहना या बैठना प्रिफर करें। (फोटो साभार:pexels)

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की सुहागन बनने के बाद की वो साड़ी जिसे 5 साल का बच्चा भी उठा ले

ये भी पढ़ें: बुड्ढा किसे बोला? नीना गुप्ता का जबर साड़ी-ब्लाउज लुक होश उड़ा देगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: