गप्पू – यह सदाचार क्या होता है?
पंता – जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सदा का अचार होता है।
गप्पू – और ये अनुशासन क्या होता है?
पंता – जैसे दुशासन होता है, वैसे ही अनुशासन होता है।
2.
टीचर: एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छोटू: पैसा!
टीचर: गलत, मैं अक्ल चुनती
छोटू: आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है…
वह वही चुनता है..!
3.
मोनू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं।
मिंटू- कौन-कौन से?
मोनू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं
4.
आदमी – भाई साहब यह स्कूटर स्टैंड कहां है।
पिंकू – भाई साहब आप पहले मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी – पप्पू।
पिंकू – अब अपने माता-पिता का नाम बताओ?
आदमी – मुझे पिक्चर देखने जाना है, आप मेरा समय बर्बाद किए बिना बताइए स्कूटर स्टैंड कहां है?
पिंकू – तभी तो बोल राहा हूं, जल्दी बताओ?
आदमी – मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर हैं। पिता जी का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील है।
पिंकू – सब पढ़े लिखे हैं।
आदमी – हां अब बताओ स्कूटर स्टैंड कहां है?
पिंकू – पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।
पिंकू की बात सुनकर उस आदमी ने उसकी वहीं कुटाई कर दी।
5.
मोनू: आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
सोनू: वाह भाई, क्या बात हुई?
मोनू: मैं बैठा था, तो वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…
मोनू की बात सुनकर सोनू पेट पकड़कर हंसने लगा।
.
.
.
ये भी पढ़ें-