Hindi Jokes: हंसी के इन Top-5 गोलगप्पों को पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट


Funny Jokes: आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे टॉप 5 जोक्स (Top 5 Jokes) लेकर आए हैं। जो आपके चेहरे पर चमचमाती हुई मुस्कान ला देंगे। पप्पू-गप्पू से लेकर टीचर स्टूडेंट के इन चुटकुलों (Teacher Student Jokes) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए इन चटपटे चुटकुलों को साथ में पढ़ते हैं और इन पर हंसते हैं।

1.
गप्पू – यह सदाचार क्या होता है?
पंता – जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सदा का अचार होता है।
गप्पू – और ये अनुशासन क्या होता है?
पंता – जैसे दुशासन होता है, वैसे ही अनुशासन होता है।

2.
टीचर: एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छोटू: पैसा!
टीचर: गलत, मैं अक्ल चुनती
छोटू: आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है…
वह वही चुनता है..!

3.
मोनू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं।
मिंटू- कौन-कौन से?
मोनू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं

4.
आदमी – भाई साहब यह स्कूटर स्टैंड कहां है।
पिंकू – भाई साहब आप पहले मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी – पप्पू।
पिंकू – अब अपने माता-पिता का नाम बताओ?
आदमी – मुझे पिक्चर देखने जाना है, आप मेरा समय बर्बाद किए बिना बताइए स्कूटर स्टैंड कहां है?
पिंकू – तभी तो बोल राहा हूं, जल्दी बताओ?
आदमी – मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर हैं। पिता जी का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील है।
पिंकू – सब पढ़े लिखे हैं।
आदमी – हां अब बताओ स्कूटर स्टैंड कहां है?
पिंकू – पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।
पिंकू की बात सुनकर उस आदमी ने उसकी वहीं कुटाई कर दी।

5.
मोनू: आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
सोनू: वाह भाई, क्या बात हुई?
मोनू: मैं बैठा था, तो वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…
मोनू की बात सुनकर सोनू पेट पकड़कर हंसने लगा।
.
.
.
ये भी पढ़ें-
हिंदी जोक्स: मेकअप कर रही पत्नी को ‘टोकने’ की गलती कर बैठा पति… फिर जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी
Hindi Jokes: जब बीवी ने पति को बोल दिया ‘भाई साहब’… पढ़ें आज के धमाकेदार चुटकुले
Teacher Student Jokes: टीचर- हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है? पप्पू ने दिया झन्नाटेदार जवाब
Father son Jokes: आइसक्रीम खाने के लिए बेटे ने चलाया ऐसा दिमाग… जानकर सन्न रह जाएंगे आप
Hindi Jokes: आपके खराब मूड को भी झक्कास कर देंगे ये टॉप 5 ठहाकेदार जोक्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: