Hindi Jokes: लड़की का ‘बैलेंस’ चेक करने के लिए चिंटू ने अपनाया ऐसा तरीका… जानकर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप


Whatsapp Jokes: जोक्स और चुटकुले सुनते ही हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज हम आपकी मुस्कान के लिए कुछ चटपटे जोक्स लेकर आए हैं। टीचर स्टूडेंट की फनी बातचीत (Teacher Student Jokes) के साथ ही बाप- बेटे पर बने ये जोक्स (Father Son Jokes) आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे। आइए पढ़ते हैं और साथ में हंसते हैं।

1.
टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते है, मैथ्स में क्यों नहीं..?
टीचर : ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ, नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू : बस सर, समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।

2.
टीचर : जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए।
टीटू : खड़ा हो गया।
टीचर : तुम बेवकूफ हो..?
टीटू : नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा।
फिर टीटू की जमकर पिटाई हुई।

3.
लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
.
पिता : कितना कमाते हो?
.
लड़का : हर महीने 26000
.
पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 हर महीने देता हूं।
.
लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।

फिर क्या था होने वाले दामाद जी की जमकर खातिरदारी हो गई।

4.
लड़की (ATM के बाहर) – मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
आप मेरी मदद करो… प्लीज…
.
चिंटू ने पीछे से जोर की लात मारी,
लड़की मुंह के बल गिरी…
लड़की अपने 2 टूटे दांतों के साथ खड़ी होती है…
.
लड़का – बैलेंस तो बहुत खराब है तुम्हारा.

5.
अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये दूध क्यों उबल जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?
बीरबल ने जवाब दिया.. Whatsapp की वजह से
अकबर बीरबल के चरणों में पड़ा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: