संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 23 Feb 2023 12:47 AM IST

जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र से प्राविधिक कला की परीक्षा देकर निकलती छात्राएं। संवाद
जिले के चार केंद्रों पर बृहस्पतिवार से शुरू हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा में जिले में 2607 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कराई जाती रहीं।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की बीएड सत्र 2022-23 के प्रथम सेमेस्टरकी परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 29 डिग्री कॉलेजों के 2607 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
जिसे लेकर बुधवार को सभी केंद्रों सहित शहर के बागला डिग्री कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छौंकर ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन व सुचिता पूर्ण कराए जाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इन केंद्रों पर होगी बीएड की परीक्षा
केंद्र का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
महाराणा प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज सिकंदराराऊ 378
बागला डिग्री कॉलेज हाथरस 1262
आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज हाथरस 487
सरस्वती डिग्री कॉलेज हाथरस 480