Hathras News:घोष प्रतियोगिता में पुरदिलनगर प्रथम – Purdilnagar First In Ghosh Competition


संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Mon, 06 Feb 2023 12:34 AM IST

घोष प्रतियोगिता में प्रस्तुति देते छात्र।

घोष प्रतियोगिता में प्रस्तुति देते छात्र।
– फोटो : Samvad

रविवार को राधे श्याम स्वर्णकार विद्या मंदिर में छह जनपदों की 16 टीमों की घोष प्रतियोगिता का आयोजन केएल जैन इंटर कॉलेज में हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला माहौर, गोपीनाथ विनोद कुमार वर्मा ने किया।

प्रतियोगिता में पुरदिलनगर प्रथम, बिसावर द्वितीय, नौझील तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान सतीश कुमार यादव ने बच्चों को घोष की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम में हाथरस के समस्त प्रधानाचार्य व प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हरिशंकर प्रबंधक रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णकांत सुरेश चंद वर्मा, राजेंद्र जैन, प्रवीन शर्मा राजकुमार शर्मा विपुल लुहाडिया मौजूद रहे। संचालन विपिन पालीवाल ने किया। विजयी घोष के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *