
शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के खर्च में शराब और बीयर के बिल भी जोड़ दिए गए। एक नामी रेस्टोरेंट के खाने का 32 हजार रुपये का बिल भी दिखाया गया है। कार्यक्रम के खर्च पर सवाल सवाल उठने लगे तो परिषद की मानद महासिचव रंजीता मेहता ने आनन फानन तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर दो दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
पंचकूला के जिला बाल कल्याण अधिकारी (डीसीडब्ल्यूओ) भगत सिंह दलाल कमेटी के अध्यक्ष होंगे और पानीपत की डीसीडब्ल्यूओ ऋतु राठी व डीसीडब्ल्यूओ अनिल कुमार कमेटी के सदस्य होंगे। रंजीता मेहता का कहना है कि रिपोर्ट आने दो। किसी ने वित्तीय गड़बड़ी की है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। परिषद का पैसा पूरी तरह से बच्चों के लिए। इतना जरूर है कि जांच में कुछ भी गलत नहीं मिला तो आरोप लगाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
एक नवंबर 2022 को मुरथल में हुआ था कार्यक्रम
मामला एक नवंबर 2022 का है। मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह हुआ था। इसकी जिम्मेदारी जिला बाल कल्याण परिषद सोनीपत को सौंपी गई थी। आयोजन में राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष के नाते राज्यपाल मुख्यातिथि रहे। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता की अहम भागीदारी रही। कार्यक्रम में खर्च राशि की फाइल तैयार की गई।
सूत्रों का दावा है कि फाइल में बिल नंबर 012734 लगा है, जो जीटी रोड स्थित एक शराब के ठेके का है। बिल में ब्लेंडर्स प्राइड की 800 रुपये की एक बोतल और 170-170 रुपये की दो किंगफिशर अल्ट्रा बीयर खरीदने का जिक्र है। इसके अलावा गोल्डन हट होटल बहालगढ़ को 31 अक्तूबर को 10597 रुपये की पेमेंट करने की रसीद है। एक नवंबर के 15 बिल लगाए गए हैं। सिर्फ एक नवंबर को काटे गए बिल 21463 रुपये के हैं। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बच्चों के लिए खाने के पैकेट गोहाना रोड स्थित भोजनालय से तैयार कराए गए थे। इस भोजनालय के बिल भी इस फाइल में हैं।