hariyali kabab recipe, घर पर बनाएं हरा भरा कबाब, स्नैक टाइम बन जाएगा और भी मजेदार – super soft hara bhara kabab restaurant style snacks recipe in hindi


How to make: घर पर बनाएं हरा भरा कबाब, स्नैक टाइम बन जाएगा और भी मजेदार

Step 1: हरा भरा कबाब बनाने की विधि

हरा भरा कबाब बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए चने दाल को मिक्सी में डालकर चिकना पीस लें। ध्यान रहे कि पेस्ट तैयार करते समय पानी ना डालें नही तो पेस्ट पतला हो जाएगा और कबाब सही से नही बनेंगे।

Hara bhara kebab_1 (2)


Step 2:

चना दाल पीसकर तैयार कर लेने के बाद उसे एक बाउल में निकाल कर रख दें और उसी मिक्सर में बींस और गाजर डालकर दरदरा पीस लें। अब तैयार किए सब्जी के पेस्ट को एक पैन में डालकर उसे चम्मच चलाते हुए भून लें। अब उसी पैन में पालक डालकर उसे भी अच्छे से भून लें।

Hara bhara kebab_2 (2)

Step 3:

तैयार सब्जी के मिश्रण को चना दाल के पेस्ट में डालकर अच्छे से मिलाएं।

Hara bhara kebab_3 (2)

Step 4:

सब्जी और चना दाल पेस्ट को अच्छे से मिला लेने के बाद उसमें जीरा, हरी मिर्च, नमक और गरम मसाला डालकर सभी को अच्छे से मिला लें।

Hara bhara kebab_4 (3)

Step 5:

तैयार मिश्रण से कबाब का शेप देते हुए कबाब तैयार करते हुए एक प्लेट में रख दें।

Hara bhara kebab_5 (2)

Step 6:

अब एक पैन लेकर उसमें तेल डालकर उसे गर्म करने के लिए रख दें, जब पैन गरम हो जाए तब उसमे तैयार कबाब को डालें और मध्यम आंच में पकने दें। एक तरफ जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तब हल्के हाथों से पलटते हुए कबाब के दूसरे तरफ को भी सेंक लें। ध्यान रहे कबाब पलटते समय हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करें नही तो कबाब टूट सकते हैं। तैयार है गरमागरम कबाब, प्याज के छल्ले से इसकी गार्निशिंग करके हरी चटनी के साथ सर्व करें।

step 7 (2)

Healthy Hara Bhara Kebab Recipe: बनाना सीखें हरा भरा कबाब, एकदम हेल्दी तरीके से



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: