Haridwar:प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, जमीन का विवाद बनी मौत की वजह – Haridwar Property Dealer Amardeep Chowdary Murder Case Three Accused Arrested


गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जगजीतपुर कनखल में रह रहे हैं। तीनों को अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. राज कुमार मालिक 

2. मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक 

3. हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक 

 

लेन देन के विवाद में हुई हत्या

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार मलिक का मृतक अमरदीप से लेनदेन को लेकर वाद विवाद रहता था। राजकुमार ने अपनी मेरठ स्थिति जमीन को कुछ समय पूर्व 50 लाख रुपये में बेचा था, जिसमें अमरदीप उसे अपने साथ मिलकर इन रुपयों से कहीं और इनवेस्ट करने के लिए कह रहा था। जिसके चलते उनमें विवाद हो गया। 

ये है पूरा मामला

रविवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र में अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी थी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था।

अमरदीप को किया गया था जिला बदर

अमरदीप चौधरी के खिलाफ हरिद्वार जिले में मारपीट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उसे एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है। इससे पहले गुरुकुल विश्वविद्यालय में वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: