माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर अर्जित किया पुण्य
संवाद न्यूज एजेंसी
गढ़मुक्तेश्वर। माघ पूर्णिमा पर रविवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट, लठीरा समेत पूठ गंगा के कच्चे घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
माघ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उप्र के दूरदराज के जिलों से श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम को ही प्रारंभ हो गया था। तीर्थनगरी में चारों तरफ चहल पहल बढ़ गई। इसके अलावा मंदिरों और धर्मशालाओं में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। रविवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालु गंगा किनारे एकत्र होकर गंगा मैया के जयघोष के साथ डुबकी लगाना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने देर शाम तक गंगा स्नान किया। इसके अलावा पूठ और गांव लठीर के कच्चे घाटों पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
गंगा स्नान के बाद अधिकतर श्रद्धालुओं ने तट पर बैठे पंडितों और तीर्थ पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर और हवन कराया। गंगा नगरी स्थित वेदांत मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, हनुमान मंदिर, अवंतिका देवी सिद्धपीठ, शीतल आश्रम, श्रीकृष्ण आश्रम, गंगा मंदिर समेत विभिन्न धर्मस्थलों में अपने ईष्ट देवों की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने निराश्रितों को दान देकर भी पुण्य लाभ कमाया।
पूर्णिमा पर सीओ स्तुति सिंह पुलिस बल के साथ गंगा तट पहुंचकर घाट समेत अन्य स्थानों पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा नाविकों को भी नावों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और अधिक किराया वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।