संविदा कर्मियों ने हड़ताल कर घेरा एसई कार्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर डिवीजन के एक बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मी के खिलाफ अवर अभियंता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने और उसकी सेवा समाप्ति के विरोध में शनिवार को संविदा कर्मियों ने जेई और अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिलेभर से अधिकांश संविदा कर्मियों ने हड़ताल कर, एसई कार्यालय का घेराव किया। भाकियू ने भी संविदा कर्मियों को समर्थन दिया।
विद्युत संविदा कर्मचारी संघ, निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के आह्वान पर मेरठ रोड आवास विकास स्थित एसई कार्यालय पर सुबह धरना शुरू हुआ। जिले भर के बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मियों में इसमें भाग लिया। समिति के जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा ने बताया कि संविदा कर्मी नरेंद्र त्यागी ने अवर अभियंता द्वारा अभद्रता किए जाने का विरोध किया था। आरोप है कि इस पर बिफरे अवर अभियंता ने नरेंद्र त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
इतना ही नहीं उनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई। निगम के अधिकारियों ने बिना जांच कराए ही सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। इसके विरोध में शनिवार को जिलेभर के संविदा कर्मियों ने एसई कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर, अवर अभियंता व एक्सईएन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कार्रवाई नहीं होने पर पश्चिमांचल के समस्त संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने का एलान किया गया। संविदा कर्मियों के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया, समर्थन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, बबली सिंह, कुलदीप राठी, संदीप चौधरी, प्रेमवीर सिंह, दिलशाद, रवि कुमार, कुलदीप त्यागी, जितेंद्र सिंह, दीपू सिरोही, पवन, सरजू शामिल रहे। धरना प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मियों में विपिन शर्मा, मोहनचंद शर्मा, सतेंद्र सिंह, दीपक कश्यप, अनिल भाटी, अजीत भाटी, देवेंद्र राणा, यशवंत सिंह, हरेंद्र गिरी, हरीश चौधरी, परवेज खान, मोनू, राधेश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।