
निदेशालय सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के रोजगार कक्ष में श्रेणी तीन और श्रेणी चार के विभिन्न पदों के लिए दस्तावेज प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह प्रक्रिया 27 फरवरी से 28 मार्च तक होगी। इसमें परिचालक के एक पद, जेल वार्डर शिमला जिले के तीन पदों, जेल वार्डर जिला कुल्लू के एक पद, जेइई (इलेक्टि्रकल) के 10 पद, सब फायर ऑफिसर के एक पद के लिए 27 फरवरी को दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसी तरह फायरमैन के 14 पदों के लिए छह मार्च, बीए-एमए स्तर के इंस्पेक्टर के लिए 10 मार्च, लाइनमैन के 24 पदों के लिए 16 मार्च, वन रक्षक के 18 पदों के लिए 17 मार्च, दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले पूर्व सैनिकों के 21 मार्च, जमा दो शैक्षणिक योग्यता वाले पूर्व सैनिकों के लिए 24 मार्च, चपरासी के पदों के लिए 28 मार्च को दस्तावेज जांचे जाएंगे।
उधर, पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील ने कहा कि दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया 27 फरवरी से 28 मार्च तक होगी। इसमें प्रदेश भर के पूर्व सैनिक भाग लेंगे। वर्तमान में भी कई पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है।