इंडियन डिजाइनर के गाउन में कार्डी बी

अमेरिकन रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने 65वें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) के डिजाइन किए हुए गाउन को पहना था। जो एक तरह की 3डी ड्रेस थी, जिसमें उनका सिर और एक आंख ढकी हुई दिख रही थी। ब्लू कलर के इस स्कल्पचर गाउन से कार्डी बी ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी। प्लीटेड डिटेल के साथ शिमरी सीक्वन एम्बैलिशमेंट्स दिख रहे थे और ड्रेस पर दी गई कट-आउट डिजाइन उनकी वेस्ट को हाईलाइट कर रही थी। इस बॉडीकॉन गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ लॉन्ग ट्रेन दी गई थी, जो उसे परफेक्ट रेड कार्पेट ड्रेस बना रहा था। वहीं डायमंड ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स, ब्रेसलेट्स औऱ हाई-हील्स के साथ न्यूड टोन मेकअप से उन्होंने राउंड-ऑफ किया था।
फ्लोरल केप आउटफिट में लिज्जो

‘स्पेशल’ सिंगर लिज्जो के रेड कार्पेट लुक की बात करें, तो वह लग्जरी ब्रैंड Dolce & Gabbana के ऑरेंज कलर के कॉरसेट गाउन में पहुंची थीं, जिसके साथ दिया गया फ्लोरल केप उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। सिंगर ने फिगर हगिंग कॉरसेट ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने फ्लोर-स्वीपिंग जैकेट कैरी की थी। इस हेवी जैकेट पर फ्लोरल एपलीक वर्क किया गया था और हाथों में उन्होंने फिगर-कट ग्लफ्स पहने थे। हाई हील्स, रोज शेप रिंग, डायमंड ईयररिंग्स, ऑरेंज आईशैडो और कर्ली हेयर्स के साथ उन्होंने राउंड-ऑफ किया था।
अरबपति कारोबारी की ये बेटी दिखती है बला की खूबसूरत, स्टाइल देखकर सेलेब्स भी हो जाते हैं दीवाने
सिल्वर ड्रेस में बियॉन्से

बियॉन्से ने इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स में 32वी बार जीत दर्ज की है और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाली सिंगर भी बन गई है। अब उनके लुक पर एक नजर डालते हैं, जिसमें वह बहुत ही हॉट लग रही थीं। उन्होंने सिल्वर कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी थी, जिसमें साटन फैब्रिक का बस्टियर टॉप और मैटेलिक एसिमिट्रिकल स्कर्ट थी। इस ड्रेमेटिक ड्रेस में रफल्ड डिटेल थी और फ्रंट पर थाई-हाई स्लिट दिया गया था। उन्होंने अपने हाथ में ब्लैक लैदर ग्लफ्स पहने हुए थे और मिनिमल जूलरी के साथ बालों को खुला छोड़ा था।