हाइलाइट्स
गूगल AI ध्यान में रखकर करने जा रहा है इवेंट
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 8 फरवरी को होगी
इवेंट का नाम Live from Paris रखा गया है
नई दिल्ली. Google इस महीने अपना एक AI सेंट्रिक इवेंट करना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कंपनी Search और Maps पर नए अपडेट्स देगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और इसका नाम Live from Paris रखा गया है. इस इवेंट में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में किए गए अपनों कामों को शोकेस करेगा. साथ ही इसी इवेंट में गूगल के बड़े प्रतिद्वंदी माने जा रहे ChatGPT को लेकर भी कुछ अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
गूगल का ये अपकमिंग इवेंट इस महीने की 8 फरवरी को है और इसकी शुरुआत 8:30 AM ET (7:00 PM IST) से होगी. वैसे आमतौर पर गूगल अपनी बड़ी घोषणाएं I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान करता है. इस इवेंट में कंपनी डेवलपर्स से कनेक्ट भी करती है. लेकिन, इस बार ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने AI प्रोजेक्ट को जल्दी शो करना चाहती है. क्योंकि, ChatGPT लगातार सुर्खियों में है और इसे गूगल का बड़ा विकल्प माना जा रहा है.
गूगल ने जारी किया था कोड-रेड
गूगल को पिछले दो दशकों से सर्च बिजनेस में खासतौर पर कोई टक्कर नहीं दे पाया है. लेकिन, ChatGPT को लेकर गूगल भी सचेत है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट से सामने आया था कि गूगल मैनेजमेंट ने कंपनी ने ChatGPT को ध्यान में रखकर कोड-रेड जारी किया था.
ये भी पढ़ें: ChatGPT के आदी हुए एशिया के सबसे अमीर इंसान, बोले- इसके खतरे भी, रेस हो चुकी है शुरू
गूगल पहले भी अपने प्रोडक्ट्स में AI इंटीग्रेट करता रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अगर कंपनी ChatGPT के राइवल को पेश करेगी तो इसके लिए भी सेम मॉडल ही अपनाएगी. अल्फाबेट के सीईओ के सुंदर पिचाई ने दावा किया है कि गूगल ने नैचुलर लैग्वेंज AI पर काफी इन्वेस्ट किया है और इसे ग्राहकों को सर्च के जरिए ऑफर किया जाएगा.
Google वर्षों से अपने AI प्रोडक्ट्स पर काम कर रहा है लेकिन कंपनी को संवेदनशील चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे उसने सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है. लेकिन, रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी एप्लिकेशन की नैतिकता को लेकर चिंतित है. लेकिन, गूगल के अचानक AI को लेकर उठाए जा रहे कदम निश्चित तौर पर ChatGPT की ही देन हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Google, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 13:42 IST