Gold Smuggling:शरीर के इस हिस्से में छिपाकर तस्कर ला रहा था सोना, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार – Gold Smuggling: Smuggler Bringing Gold Hidden In Body Cavity, Bsf Arrested


BSF recovered Gold

BSF recovered Gold
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मामूली पैसों की खातिर जान जोखिम में डालकर अपने शरीर में सोना डालकर तस्करी कर रहे एक तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान मदाई मंडल, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। उससे आठ सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के मुताबिक जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव अमुदिया की ओर जाते देखा। पूछताछ के दौरान जब मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी ली जा रही थी, तो उसके पेट के निचले हिस्से के पास से बीप की आवाज आने लगी। लेकिन उसने अपने पेट के निचले हिस्से में कोई धातु होने की बात से इनकार कर दिया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाकर जब डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया तो सारा माजरा सामने आ गया। उसके पेट के निचले हिस्से में आठ सोने के बिस्कुट दिखाई दिए। वह इनको बॉडी कैविटी (गुदा) में छिपाकर ला रहा था।

उसने बताया कि वह लंबे समय से तस्करी में संलिप्त है। ये बिस्कुट उसे रहीम, निवासी जिला सतखिरा, बांग्लादेश ने दिए थे। इसके बाद उसने इन बिस्कुटों को गुदा मार्ग से अपने पेट में छिपा लिया। आगे यह सोना वह सुरेश, निवासी बिठारी, जिला उत्तर 24 परगना को सौंपने वाला था। इस काम के लिए उसे सिर्फ 300 रुपये मिलने थे। लेकिन वह सीमा रेखा लांघ पाता, इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर और जब्त सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: