गलत नंबर प्लेट लगाने पर 129 दोपहिया वाहनों के चालान
गाजियाबाद। स्टाइल दिखाने के लिए गलत डिजाइन और जाति लिखी नंबर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रविवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। गलत नंबर प्लेट लगाने पर 129 और तीन सवारियां बैठाने पर 106 दोपहिया वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान किए। एक जनवरी से अब तक गलत नंबर प्लेट लगाने पर 1318 दोपहिया वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दोपहिया वाहनों पर तीन सवारियां बैठाकर चलाने और दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही थीं। इस पर रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर दोषपूर्ण नंबर प्लेट और तीन सवारियां बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर टीमों को लगाया गया। दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वाले 129 वाहनों के चालान किए गए। वहीं तीन सवारी के 106 वाहनों के चालान किए गए।
बीते साल 15 हजार वाहनों के किए गए थे चालान
अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बीते साल भी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए गए। वर्ष 2022 में दोषपूर्ण नंबर प्लेट के लिए 6873 वाहनों के और तीन सवारियां बैठाने वाले 8538 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस साल जनवरी में दोषपूर्ण नंबर प्लेट के लिए 1318 और तीन सवारी बैठाने पर 1724 वाहनों के चालान किए गए।