Engagement Look Tips for Bride


सगाई ऐसा फंक्शन होता है, जिसमें लड़की पहली बार दुनिया के सामने ऑफिशली किसी की लाइफ पार्टनर बनने की ओर पहला कदम उठा रही होती है। ये दिन उसके लिए बेहद अहम और खास होता है। ऐसे में उसका इस मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना तो बनता ही है। हालांकि, कई बार लड़कियां अपने लुक्स से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं कि बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। कई बार तो फंक्शन के जुड़े फोटो सामने आने के बाद उन्हें इस चीज का एहसास होता है कि उनके लुक में क्या गलत था। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए कुछ छोटी लेकिन अहम चीजों का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी है। (फोटो साभार: unsplash)

सेम डे पर फेशियल

सेम डे पर फेशियल

आइडली फेशियल को किसी खास फंक्शन से करीब 2-3 दिन पहले करवा लेना चाहिए। डीप क्लीनिंग के कारण कई बार चेहरे पर एक्ने या फिर रेडनेस की दिक्कत आ जाती है। ऐसे में दो या तीन दिन का मार्जिन चेहरे को नॉर्मल होने में मदद करता है। वहीं अगर सेम डे फेशियल करवाया और ये समस्याएं सामने आईं, तो फंक्शन के दौरान इसका असर चेहरे पर से छिपाना मुश्किल हो जाएगा। (फोटो साभार: unsplash)

घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खे

दादी-नानी या मम्मी के बताए नुस्खे कितने ही अच्छे क्यों न लगें, लेकिन सगाई वाले दिन कोई भी नया नुस्खा ट्राई न करें। अगर कोई चीज चेहरे पर रिएक्ट कर गई, तो फेस पर इसका असर साफ नजर आएगा और मेकअप की लेयर भी स्किन रिएक्शन को छिपा नहीं सकेगी।

नए मेकअप प्रॉडक्ट्स

नए मेकअप प्रॉडक्ट्स

खास दिन के लिए खास मेकअप बनता है, लेकिन बेस्ट यही है कि आप जिस स्किन टोन के फाउंडेशन आदि को हमेशा से यूज करती आई हैं, उसी को अपने स्पेशल डे पर भी इस्तेमाल करें। अगर आपने नया प्रॉडक्ट लगाया और वो आपकी स्किन टोन से मैच करता नहीं हुआ, तो लुक कितना ऑड नजर आएगा, इसे आप खुद इमेजिन कर सकती हैं। (फोटो साभार: unsplash)

बॉडी मेकअप

बॉडी मेकअप

आपको पता है कि क्यों बीटाउन एक्ट्रेसेस की स्किन वन टोन दिखाई देती है? दरअसल, इसके पीछे बॉडी मेकअप का बड़ा हाथ है। जो फाउंडेशन चेहरे के लिए यूज किया जा रहा है, उसी को बाकी बॉडी पार्ट्स पर भी लगाया जाता है। इससे जब फोटो लिया जाता है, तो चेहरे से लेकर गर्दन, कान, हाथ आदि सब एक टोन के दिखाई देते हैं। लेकिन अगर सिर्फ चेहरे और गर्दन पर फोकस किया जाए, तो अंतर फोटो में साफ पकड़ा जाएगा।

हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल

ये तो फैक्ट है कि जैसी ड्रेस और इवेंट हो, उसी के मुताबिक हेयर स्टाइल चुनी जानी चाहिए। हालांकि, अक्सर लड़कियां सैलून वाली के कहने पर या बीटाउन एक्ट्रेसेस के फोटो देख बालों को स्टाइल करवा लेती हैं, जो बहुत ही गलत है। हेयर स्टाइल ऐसी रखी जानी चाहिए, जो न सिर्फ स्टाइलिश हो बल्कि आपके चेहरे को सूट भी करे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मेन डे पर फेस बहुत ही अजीब दिखाई देगा। (फोटो साभार: unsplash)

ये भी पढ़ें: होने वाली सास हाथों में लगाएं ये मेहंदी, नीता अंबानी-नीतू कपूर की Mehndi Designs हैं कमाल की

ये भी पढ़ें: चौड़े माथे को छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ट्राई करें ये 5 हेयरकट

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: