Dhanbad News: धनबाद के जंगल में बम ब्लास्ट से फैली सनसनी, चार बच्चे घायल – bomb blast in forest four kids injured in dhanbad jharkhand crime news


Dhanbad Blast News : झारखंड के धनबाद जिले में बम ब्लास्ट हुआ जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। ये ब्लास्ट जोगता थाना इलाके के जंगल में हुआ, जहां बच्चे पेड़ से फल तोड़ने गए थे। इसी दौरान झाड़ी में रखा बम ब्लास्ट कर गया और उसकी चपेट में आकर बच्चे जख्मी हो गए।

 

crude bomb
धनबाद: जिले के जोगता थाना क्षेत्र में 5 फरवरी की शाम जंगल में बम फटने से चार बच्चे घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों बच्चे जंगल में बेर तोड़ने गए थे। इसी क्रम में अचानक तेज आवाज से बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें चारों घायल हो गए। घायल बच्चों के नाम जिशान अंसारी, सोहराब, समर और शशांक हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 के बीच है। जिनके हाथ और पैर में चोट लगी है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए कतरास के चौधरी नर्सिंग होम लाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। इसके बाद परिजनों ने एशियन जालान अस्पताल में बच्चों को भर्ती करवाय। घायल सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जंगल में फटा बम, चार बच्चे घायल

अस्पताल पहुंचे एक घायल के पिता का कहना है कि ‘वो ऑटो से सवारी लेकर कहीं जा रहे थे, तभी किसी ने फोन पर सूचना दी की बम फटने से उनके बच्चे घायल हो गए हैं। उसके बाद आनन-फानन में बच्चो को धनबाद के जलन अस्पताल लाया गया। घायल अवस्था में कार में बैठे सोहराब ने बताया कि चार बच्चे शाम को बैर तोड़ने के लिए जोक्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताल तल्ला सात नंबर स्थित जंगल में पहुंचे थे। इसी दौरान किसी एक बच्चे ने झाड़ियों में पत्थर चलाया, लेकिन उन्हीं झाड़ियों में बम रखा गया था। वही बम पत्थर की चोट से ब्लास्ट कर गया और चारों बच्चे बम की चपेट में आ गए।
रिपोर्ट- कन्हैया पाण्डेय

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: