Dhanbad Blast News : झारखंड के धनबाद जिले में बम ब्लास्ट हुआ जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। ये ब्लास्ट जोगता थाना इलाके के जंगल में हुआ, जहां बच्चे पेड़ से फल तोड़ने गए थे। इसी दौरान झाड़ी में रखा बम ब्लास्ट कर गया और उसकी चपेट में आकर बच्चे जख्मी हो गए।

जंगल में फटा बम, चार बच्चे घायल
अस्पताल पहुंचे एक घायल के पिता का कहना है कि ‘वो ऑटो से सवारी लेकर कहीं जा रहे थे, तभी किसी ने फोन पर सूचना दी की बम फटने से उनके बच्चे घायल हो गए हैं। उसके बाद आनन-फानन में बच्चो को धनबाद के जलन अस्पताल लाया गया। घायल अवस्था में कार में बैठे सोहराब ने बताया कि चार बच्चे शाम को बैर तोड़ने के लिए जोक्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताल तल्ला सात नंबर स्थित जंगल में पहुंचे थे। इसी दौरान किसी एक बच्चे ने झाड़ियों में पत्थर चलाया, लेकिन उन्हीं झाड़ियों में बम रखा गया था। वही बम पत्थर की चोट से ब्लास्ट कर गया और चारों बच्चे बम की चपेट में आ गए।
रिपोर्ट- कन्हैया पाण्डेय
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप