कार टच हाेने पर आईटीबीपी जवान पर जानलेवा हमला
-बाइक सवार युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, पत्थर मारकर सिर फोड़ा
-जवान के सिर पर लगे दस टांके, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। छावला इलाके में कार टच होने से गुस्साए बाइक सवार दो युवकों ने आईटीबीपी के एक जवान पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने जवान की लाठी डंडे से पिटाई की और पत्थर मारकर उनका सिर फोड़ दिया। सिर में दस टांके लगे हैं। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जवा गांव निवासी दलवीर सिंह आईटीबीपी में कार्यरत हैं और उनका कार्यालय सीजीओ कम्प्लेक्स में है। शुक्रवार को दलवीर सिंह मेदांता अस्पताल में भर्ती किसी परिचित से मिलने के बाद अपनी कार से घर आ रहे थे। घुम्मनहेड़ा के पास उसकी कार ओवरटेक कर रहे एक बाइक से टकराते टकराते बची। बाइक से हल्का टच होने के बाद उसपर बैठे दो युवक पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को लाठी-डंडे से पीटा और पत्थर से सिर पर वार कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन पुलिस ने जवान का बयान पर मामला दर्ज कर लिया। जवान ने बताया कि उसपर हमला करने वाले युवक घुम्मनहेड़ा निवासी आकाश और रवि हैं। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आकाश को गिरफ्तार कर लिया है