Delhi :कैंसर मरीज नहीं उठा पाई अपना बैग, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतारा गया – Cancer Patient Could Not Pick Up Her Bag, Offloaded At Delhi Airport


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से न्यूयॉर्क जा रही कैंसर पीड़ित महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। घटना 30 जनवरी की है। हाल ही में सर्जरी से गुजरी महिला कथित रूप से क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर सकी। अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, क्रू के सदस्य ने उससे अपना हैंडबैग ओवरहेड केबिन में रखने को कहा था।

महिला ने दावा किया कि उसने बैग उठाने के लिए मदद मांगी थी। सर्जरी के चलते उसने कास्ट पहन रखा था लेकिन कथित रूप से क्रू ने मदद से इन्कार कर दिया। फिर महिला को फ्लाइट से उतरने को कह दिया गया। अमेरिका में रहने वाली मीनाक्षी सेनगुप्ता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है।

उन्होंने अमेरिकन एयरलाइंस पर अभद्रता करने और 5 पाउंड से ज्यादा वजन वाला बैग उठाने में मदद मांगने पर गलत ढंग से एयरक्राफ्ट से उतारने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मीनाक्षी को दूसरी एयरलाइंस से टिकट बुक करके अमेरिका जाना पड़ा। एजेंसी

नागरिक उड्डयन निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट : नागरिक उड्डयन निदेशालय में डीजी अरुण कुमार ने कहा कि हमने पूरी घटना के बारे में अमेरिकन एयरलाइंस से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी छुट्टियां बिताने भारत आई थीं। जब उन्हें कैंसर का पता चला और सर्जरी करानी पड़ी, इसके बाद उन्हें अमेरिका वापस जाना था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: