Delhi:सफदरजंग में कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए काउंटर शुरू, एम्स में खुलेगी मोटे अनाज की कैंटीन – Delhi Counter For Cancer Screening Started In Safdarjung


सफदरगंज अस्पताल  (फाइल)

सफदरगंज अस्पताल (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार करवाने आ रहे मरीज कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग करवा सकेंगे। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल की ओपीडी परिसर में स्क्रीनिंग काउंटर खोला गया है। यहां अन्य आवश्यक जांच भी कराई जा सकेगी। सफदरजंग की ओपीडी में देशभर से में प्रति दिन करीब दस हजार मरीज आते हैं। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैंसर से जंग जीत चुके मरीजों ने अनुभव साझा किए। साथ ही, कार्यक्रम में आए अन्य मरीजों को बताया कि यदि आप में कैंसर का पता चलता है तो डरने की जरूरत नहीं। इसका उपचार संभव है, यदि खुद को मजबूत रखकर इलाज करवाते हैं तो जल्द ठीक हो सकते हैं। 

 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल ने बताया कि अस्पताल में कैंसर की जागरूकता के लिए 8 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलेगा। कैंसर के मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा। 

 

अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के नोडल ऑफिसर डॉ. कौशल कालरा ने बताया कि सफदरजंग में आने वाले मरीज की स्क्रीनिंग के लिए काउंटर खोला जा रहा है। यहां ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। यदि किसी मरीज को लगता है कि उन्हें कैंसर हो सकता है, तो वह यहां जांच करवा सकते हैं। यहां स्क्रीनिंग के दौरान बीपी, शुगर सहित अन्य सामान्य व जरूरी जांच भी की जाएंगी। इसके अलावा आठ फरवरी तक चलने वाले अभियान में रोज सुबह मरीजों को कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के छात्र व स्टाफ नुक्कड़ नाटक कर कैंसर से बचाव के बारे में बताएंगे। इसके अलावा कैंसर से बचाव के लिए वॉक का भी आयोजन होगा। 

 

सीजीएचएस मरीजों के लिए डे केयर सेवा 

डॉ. कौशल ने बताया कि सीजीएचएस मरीजों के लिए अस्पताल में डे केयर की सुविधा शुरू हुई है। मरीज यहां पर भर्ती होकर कीमोथेरेपी की सुविधा ले सकेंगे।


एम्स में खुलेगी मोटे अनाज की कैंटीन

दिल्ली एम्स में फाइबर युक्त पौष्टिक आहार देने के लिए मोटे अनाज की कैंटीन शुरू होगी। एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश में निदेशक ने कहा कि एम्स में 24 घंटे सातों दिन चलने वाली कैंटीन शुरू करने का फैसला लिया गया है। एक मार्च से यह कैंटीन सेंट्रल कैफेटेरिया में चलेगी। इसमें बाजरे के खाद्य उत्पाद खाने के लिए दिए जाएंगे। बता दें कि फाइबर युक्त पौष्टिक भोजन के लिए सुबह के नाश्ते में मोटा अनाज लेना फायदेमंद है।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: