
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर पश्चिम जिले में व्हाट्सएप की डीपी पर पूर्व जिला व सत्र न्यायाधीश का फोटो लगाकर उगाही के प्रयास का मामला सामने आया है। जालसाज ने पूर्व न्यायाधीश के परिचितों को फोन कर पैसों की उगाही करने का प्रयास किया।
परिचितों से पैसे मांगने की जानकारी मिलने के बाद पूर्व न्यायाधीश ने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल मामला दर्ज कर आरोपियों के फोन नंबर के जरिये पहचान करने में जुटी है। दिल्ली की एक अदालत में जिला व सत्र न्यायाधीश रह चुके एसपी सभरवाल अशोक नगर में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके कुछ परिचित व मित्रों ने फोन कर बताया कि उन्होंने उनसे पैसे की मांग की है जबकि उन्होंने किसी से पैसे नहीं मांगे थे। मित्रों ने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर से पैसों की मांग की गई। व्हाट्सएप की डीपी पर उनका फोटो लगा हुआ है। मित्रों ने उन्हें आरोपियों के दो फोन नंबर भी दिए जिसके जरिये उन्हें फोन कर पैसों की मांग की गई थी।