
ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वी दिल्ली में शनिवार को 27 नए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन खोले गए। ये एमसीडी की ई-वाहन प्रोत्साहन परियोजना का हिस्सा है। मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के निकट स्टार सिटी मॉल की एमसीडी पार्किंग और लक्ष्मी नगर स्थित वी3एस मॉल की एमसीडी पार्किंग में ये स्टेशन खोले गए हैं। एमसीडी के अतिरिक्त उपायुक्त अमित भारद्वाज और बीवाईपीएल के सीईओ अमरजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें शुरू कराया।
एमसीडी ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए परियोजना शुरू की है, ताकि इनका उपयोग करने वाले चालक को बैटरी के अचानक डिस्चार्ज होने से रास्ते में परेशानी न हो। पहले से स्थापित कुल 97 स्टेशनों में से 27 और नए चार्जिंग स्टेशनों को अब चालू किया गया है और शीघ्र ही अन्य कई साइटों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
बीवाईपीएल के सीईओ अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी ने विशेष रूप से उन जगहों पर साइटों की पहचान की है, जहां ई वाहनों की आवाजाही अधिक है। एमसीडी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए निजी कंपनियों का सहयोग लिया है। स्टेशन के लिए जगह एमसीडी ने उपलब्ध कराया है। निजी कंपनियां बेहद कम रेट पर ईवी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इससे एमसीडी को कुछ हद तक आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है।