Dehradun News:कोऑपरेटिव बैंक के निलंबित शाखा प्रबंधक समेत तीन पर मुकदमा – Case Against Three Including Suspended Branch Manager


Iतीनों ने आपस में मिलकर 17 ऋणों के माध्यम से किया 47 लाख से अधिक का गबन

I

I47 लाख से अधिक के गबन के मामले में डिस्टि्रक्ट कोऑपरेटिव बैंक, घंटाघर के तत्कालीन कनिष्ठ शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बैंक के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) मुखराम प्रसाद के तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि निलंबित कनिष्ठ शाखा प्रबंधक ने मिलीभगत कर 17 ऋणों के माध्यम से बैंक को 47 लाख से अधिक का चूना लगाया।

I

I

I

Iशहर कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर में कहा गया था कि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून के कनिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा के कार्यकाल में घंटाघर शाखा में वितरित ऋणों की वसूली नहीं होने पर इसकी जांच की गई। सामने आया कि उनके कार्यकाल में वितरित किए गए ऋणों में 17 की वसूली नहीं हो पाई।

I

Iकनिष्ठ शाखा प्रबंधक ने शंकर थापा निवासी डाकरा बाजार, देहरादून और संदीप कपूर निवासी हरिद्वार रोड, चौहान मार्केट, देहरादून के साथ मिलीभगत कर 17 ऋणों में 47 लाख 43 हजार रुपये का गबन किया है। इसके बाद कनिष्ठ शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।I



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: