Chhattisgarh:सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर खुशखबरी, शासन कर रहा विचार, जल्द मिलेगा लाभ – Good News Regarding Assistant Teachers Salary Discrepancy In Cg


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन से लोक शिक्षण कार्यालय में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को लेकर मुलाकात की। संचालक ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से उनकी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। संचालक ने शिक्षकों से कहा कि शासन ने हमेशा शिक्षकों के हित में निर्णय लिया है। नई सरकार के आते ही समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलयन किया गया। 

ड़ताल जैसा कोई कदम न उठाएं शिक्षक : सुनील कुमार जैन

जैन ने कहा कि सहायक शिक्षकों की मांगों पर शासन विचार करेगा। प्रतिनिधिमंडल से आने वाली परीक्षा एवं छात्र हित को देखते हुए 6 फरवरी से होने वाली हड़ताल को स्थगित करने का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि शिक्षक हड़ताल जैसा कोई कदम छात्रहित को दृष्टि में रखते हुए नहीं उठाएंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद 

बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वय कौशल अवस्थी और बंसत कुमार कौशिक, उपाध्यक्ष द्वय रंजीत बेनर्जी और आदित्य गौरव, महासचिव द्वय सिराज बक्स और शेषनाग पाण्डेय आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: