Chhattisgarh:आज घनघनाएंगे किसानों के मोबाइल, सीएम भूपेश गोधन योजना के हितग्राहियों के एकाउंट में डालेंगे रुपए – Cm Bhupesh Will Transfer Godhan Nyaya Yojana Amount Today In Raipur


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 6 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किसानों के खाते में गोधन न्याय योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में हितग्राहियों के खाते में 8.23 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। इसमें गौठानों में 15-31 जनवरी तक क्रय 2.38 लाख क्विंटल गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 76 लाख रुपए, गौठान समितियों को 2.04 करोड़ और महिला समूहों को 1.43 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल हैं।

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के एवज में विक्रेताओं को अंतरित की जाने वाली 4.76 करोड़  रुपए की राशि में से मात्र 1.98 करोड़ की राशि कृषि विभाग द्वारा और 2.78 करोड़ रुपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों की ओर से किया जाएगा। राज्य में अब तक 4927 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की जमा पूंजी से गोबर क्रय करने लगे हैं। स्वावलंबी गौठानों द्वारा अब तक 40.49 करोड़ रुपए का गोबर स्वयं की राशि से क्रय कर भुगतान किया गया है।

हितग्राहियों को 403.58 करोड़ का भुगतान

गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 395 करोड़ 35 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 फरवरी को 8.23 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 403 करोड़ 58 लाख रुपए हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपए  किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है। राज्य में 31 जनवरी 2023 तक 103.25 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर विक्रेताओं से 15 जनवरी तक क्रय किए गए गोबर के एवज में 201.73 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 फरवरी को गोबर विक्रेताओं को 4.76 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 206 करोड़ 49 लाख हो जाएगा। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 175 करोड़ 64 लाख रुपए  का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को 5 फरवरी को 3.47 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 179.11करोड़ हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: