ChatGPT को लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा चल रही है. Similarweb के डेटा के मुताबिक जनवरी के महीने में ChatGPT पर हर दिन 1.30 करोड़ यूनिक विजिटर्स आए हैं. जो दिसंबर 2022 की तुलना में लगभग दोगुना ज्यादा रहा है. ChatGPT एक अलग तरह का AI टूल है. इस पर कोई भी कुछ भी सवाल पूछ सकता है, वो जवाब देता है.
ChatGPT पर कोई भी आर्टिकल, जोक्स, निबंध और कविताएं लिख सकता है. ChatGPT अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, इसके अलावा ये और भी कई सेवाएं देता है. लेकिन इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का दुनिया भर के कई एकेडमिक इंस्टीट्यूशन ने साहित्यिक चोरी और गलत सूचना जैसे नैतिक कारणों से विरोध किया है.
हालांकि एक ट्विटर यूज़र मुश्ताक बिलाल का मानना है कि एक एजूकेशनल टूल के रूप में चैटजीपीटी को ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो एकेडमिक्स के लिए नैतिक रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
बिलाल ने शुक्रवार, 3 फरवरी को एक ट्विटर थ्रेड में कहा, ‘चैटGPT हर जगह है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन ज्यादातर एकेडमिक्स को यह नहीं पता है कि इसे स्मार्ट तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए.’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ChatGPT के सही इस्तेमाल का तरीका भी सुझाया है…
1) रिसर्च/सेमीनार पेपर के लिए आउटलाइन
Topic: पिछले 20 वर्षों के दौरान पाकिस्तान-अमेरिका संबंध.
1. Outline for a research/seminar paper
Example prompt:
Topic: Pakistan-US relations during last 20 years
Context: Graduate seminar at School of Advanced International Studies
Requirement: Outline for a seminar paper with research questions
Language: Academic
Tone: Formal pic.twitter.com/iffPNJf1xv— Mushtaq Bilal, PhD (@MushtaqBilalPhD) February 3, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 10:05 IST