Chandigarh:कांग्रेस से निलंबन का सांसद परनीत कौर ने किया स्वागत, कहा-मैंने पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया – Patiala Mp Preneet Kaur Suspended From The Congress Has Welcomed Party Decision


कैप्टन अमरिंदर सिंह और परनीत कौर।

कैप्टन अमरिंदर सिंह और परनीत कौर।
– फोटो : twitter

विस्तार

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस की ओर से किए निलंबन पर आखिरकार पटियाला से सांसद परनीत कौर ने चुप्पी तोड़ते कहा कि कांग्रेस जो भी फैसला लेना चाहती है, उसका स्वागत है। शनिवार को मोती महल से दिल्ली के लिए रवानगी के समय मीडिया से बात करते परनीत ने कहा कि जो पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। वह इतना कहना चाहती हैं कि पार्टी का पूरा हक है, जो मर्जी करे। लेकिन उन्होंने अपने पटियाला हलके व पंजाब के प्रति जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है। आगे भी वह इसी तरह से अपने हलके के लोगों के लिए काम करती रहेंगी। एक सवाल के जवाब में परनीत कौर ने कहा कि कांग्रेस अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के दिए जवाब के बारे में वह जल्द ही सभी को अवगत कराएंगी।

परनीत ने कहा कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस व अपने हलके के लोगों के लिए अपनी तरफ से सर्वोत्तम सेवाएं दी हैं। वह पटियाला हलके के लोगों की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें बार-बार बड़े अंतर से जीत दिलाने का मान बख्शा है। वह भविष्य में भी पटियाला हलके के लोगों के लिए इसी तरह से काम करती रहेंगी। परनीत ने कहा कि उन्हें अच्छा काम करने की ताकत अपने हलके के लोगों से मिलती है। लोगों के प्रेम के आगे बाकी सब कुछ कम लगता है। इस संबंधी परनीत कौर ने आज एक ट्वीट भी किया है। 

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत के बाद शुक्रवार को परनीत कौर को कांग्रेस की अनुशासनात्मक एक्शन कमेटी की ओर से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कमेटी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है कि उनका निलंबन क्यों न किया जाए।  

भाजपा का दामन थाम सकती हैं परनीत 

कांग्रेस पार्टी की ओर से निलंबित किए जाने के बाद अब पटियाला से सांसद परनीत कौर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ गई हैं। हालांकि इस तरह की चर्चाएं तभी से जोर पकड़ गई थीं, जब उनके पति पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व बेटी जयइंद्र कौर ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटियाला में होने वाली रैली में भी परनीत कौर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन बाद में यह रैली ही रद्द हो गई थी। 78 साल की परनीत कौर भविष्य में सक्रिय राजनीति में बनी रहेंगी, इसपर अभी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि उनकी बेटी एवं पंजाब भाजपा की उपाध्यक्ष जयइंद्र कौर ने कहा कि उनकी मां परनीत कौर अभी सक्रिय राजनीति में बनी रहेंगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पटियाला सीट से परनीत के उतरने संबंधी जयइंद्र ने कहा कि जब वह सक्रिय राजनीति में बनी रहेंगी, तो इस संबंधी पूछने की कोई जरूरत ही नहीं है।

परनीत कौर ने साल 2009 से लेकर 2014 तक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के तौर पर काम किया है। उन्होंने पटियाला लोकसभा हलके से साल 2009 और फिर साल 2014 में लगातार चुनाव जीते। साल 2014 में उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. धर्मवीर गांधी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन साल 2019 में उन्होंने दोबारा से पटियाला सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उधर, भाजपा पंजाब कार्यकारिणी के सदस्य गुरतेज ढिल्लों का कहना है कि परनीत कौर का पार्टी में स्वागत है। उनकी पटियाला व पंजाब के लिए देन को कौन भूल सकता है। भाजपा में उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिल सकेगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: