chak de india komal chautala, ‘चक दे इंडिया’ की कोमल चौटाला इस एक्टर से कर रही शादी, हल्दी की रस्म में पहना नारंगी सूट – chak de india komal chautala aka chitrashi rawat wedding who looks beautiful in off white orange suit at haldi ceremony


शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी से शादी करने जा रही हैं। बिलासपुर में दोनों सात फेरे लेकर एक-दूसरे को अपना बना लेंगे। इसी बीच अदाकारा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कभी सूट तो कभी साड़ी पहने हुए दिख रही हैं। हसीना की शादी में कई सेलेब्स पहुंचे हैं, जो प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर मस्ती करते नजर आए। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @chitrashi)

चित्राशी ने हल्दी फंक्शन पर पहना सिंपल सूट

चित्राशी ने हल्दी फंक्शन पर पहना सिंपल सूट

चित्राशी रावत की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह होने वाले पति ध्रुवादित्य के साथ बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। अपने इस खास दिन के लिए हसीना ने क्रीम कलर का सूट पहना था, जिस पर नारंगी रंग के फ्लोरल मोटिफ्स बने नजर आ ऱहे थे। उन्होंने इस सूट के साथ ऑरेंज कलर का दुपट्टा कैरी किया था और वह पूरी तरह से हल्दी और फूलों की पंखुड़ियों से ढकी दिख रही थीं।

कपल के चेहरे पर दिखा वेडिंग ग्लो

कपल के चेहरे पर दिखा वेडिंग ग्लो

चित्राशी ने अपने इस लुक के साथ पीले और हरे रंग की चूड़ियां पहनी थीं। सिर पर मांग टीका और लाइट मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं होने वाले दूल्हे ने सफेद कुर्ता और पैजामा पैंट्स पहने थे। दोनों एक-दूसरे को हल्दी लगाते हुए पूरी तरह से प्यार में खोए हुए नजर आ रहे थे। इंटरनेट पर चित्राशी के फैंस उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने के लिए निकलीं कियारा आडवाणी, जंपसूट और गुलाबी ओढ़नी में लगीं बेहद प्यारी

साड़ी में भी लगी थीं बेमिसाल

साड़ी में भी लगी थीं बेमिसाल

एक्ट्रेस के शादी फंक्शन में टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी पहुंचे थे, जिसमें डेलनाज ईरानी समेत कई हसीनाएं नजर आईं। हल्दी फंक्शन के अलावा रिंग सेरेमनी और कॉकटेल पार्टी भी रखी गई थी, जहां स्टार्स जमकर थिरकते दिखाई दिए। चित्राशी ने शादी के एक फंक्शन में साड़ी भी पहनी थी, जिसके साथ ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था। लाल और पीले रंग की साड़ी में वह बेमिसाल लग रही थीं।

मेहंदी में की थी ट्यूनिंग

मेहंदी में की थी ट्यूनिंग

मेहंदी सेरेमनी के लिए चित्राशी और ध्रुवादित्य ब्लू कलर के आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। हसीना ने ग्रे कुर्ते-पैजामे के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी और अपने हाथों में लगी मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही थीं। मिनिमल मेकअप में वह बेहद ही प्यारी लग रही थीं। वहीं ध्रुवादित्य ने ब्लू कलर के कुर्ता के साथ मैचिंग पैजामी पहनी थी।

कपिल शर्मा ने मनाया बेटे का बर्थडे, तस्वीरों में सुंदर कपड़ों में बेटी अनायरा की क्यूटनेस पर उमड़ा लोगों का प्यार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: