Bilaspur News:रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक – Awered About Cleaning


रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

फोटो केमरी से नंबर 7

संवाद न्यूज एजेंसी

केमरी,बिलासपुर। नगर पंचायत केमरी प्रशासन ने बुधवार की शाम केमरी में स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाली। रैली अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत परिसर से शुरु हुई। इसैं बाद रैली थाना रोड, मिलक बिलासपुर रोड, गड़ी रोड, रामपुर रोड पर दस्तक देकर लोगों से गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए कहा। नगर में नागरिकों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया। रैैली में अधिशासी अधिकारी देवेश यादव, एसबीएम नोडल विनीत कुमार, कुलदीप, हरपाल सिंह, मुकेश रस्तोगी, जाहिद खान, संजय कुमार, मोहम्मद जैद आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: