Bilaspur News:उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किया छीना गया मोबाइल – Mobile Recovered By Uttarakhand Police


बिलासपुर (रामपुर)। जिला उधम सिंह नगर की पुलिस ने बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक घर पर छापा मारा । इस दौरान पुलिस ने रुद्रपुर से छीना गया कीमती मोबाइल फोन व बाइक को बरामद कर लिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात उत्तराखंड के रुद्रपुर की पुलिस की एक टीम स्थानीय कोतवाली पहुंची। टीम ने कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह को बताया कि उनके यहां बाइक सवार एक युवक ने कार सवार एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग गया था। महंगे मोबाइल को छीनने की घटना उनके यहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में मिली फुटेज के आधार पर बाइक नंबर को जब ट्रेस किया गया तब बाइक ग्राम मुबारकपुर निवासी एक युवक की निकली है। लोकेशन के आधार पर रुद्रपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार की रात ग्राम मुबारकपुर निवासी आरोपी युवक के घर पर छापा मारा। पुलिस सूत्र बताते हें कि पुलिस की छापे से पहले ही आरोपी युवक अपने अन्य साथियों के साथ घर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवक के घर की तलाशी ली और छीने गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। रुद्रपुर पुलिस मोबाइल और मोबाइल छीनने में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद कर अपने साथ रात में ही रुद्रपुर ले गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: