Bihar :मुबारकपुर की ओर मत जाना…144 लगा; कई ग्रुप एडमिन पर केस, थानाध्यक्ष को हटाया – Tension Continues After Caste Conflict In Manjhi Of Saran, Case On Social Media Admin Also, 144 Applicable


मुबारकपुर की ओर मत जाना...144 लगा

मुबारकपुर की ओर मत जाना…144 लगा
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सारण के मांझी थाना क्षेत्र में मुबारकपुर में तनाव के कारण इस ओर जाने वाले रास्ते सीलबंद कर दिए गए हैं। बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। चार किलोमीटर के दायर में धारा 144 लगा दी गई है। इस इलाके में जातीय उन्माद फैलाने के आरोप में कई व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुबारकपुर के मुखिया का पक्ष लेने के लिए मांझी के थानाध्यक्ष देवानंद कुमार पर आरोप लग रहा था, वह भी हटा दिए गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। अभी मॉब लिंचिंग कर हत्या करने के सभी आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं, जिसके कारण मृतक पक्ष के लोग शांत नहीं हो रहे हैं। मॉब लिंचिंग कर मारे गए अमितेश कुमार सिंह की ओर से जुटे राजपूत पक्ष के लोगों ने रविवार को मुबारकपुर के सिधवरिया टोला में जमकर आगजनी की थी। कच्चे घरों को आग लगा दी गई थी। पक्के मकानों पर भी हमला किया गया था। अनाज जला दिए गए थे। खौफ के कारण रविवार शाम तक इस टोले के पुरुष गांव छोड़कर फरार थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: