
पीएमसीएच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पटना में रविवार रात सिलेंडर के धमाके से कदमकुआं का बड़ा हिस्सा हिल गया। धमाके की गूंज इसलिए भी ज्यादा थी, क्योंकि एक संकरी गली में ब्लास्ट हुआ। इस धमाके की आवाज सुनकर बलग में रहने वाले एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सिलेंडर फटने से लगी आग और चोट में चार घायलों को PMCH में भर्ती कराया गया है। घटना नाला रोड पेट्रोल पंप से सटी अमरूदी गली में हुई। धमाके के कारण पेट्रोल पंप के कर्मी भी डर गए थे। नया सिलेंडर लगाते समय रेग्लुटर सेट नहीं हो रहा था और इसी दौरान माचिस जलाए जाने से आग लग गई और बुझाने के क्रम में विस्फोट हो गया।