Bihar :नीतीश की घोषणा से उपेंद्र कुशवाहा बने थे संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, ललन बोले- वह सिर्फ Mlc हैं – Jdu Bihar Action Against Upendra Kushwaha Parliamentry Board Chief By National President Lalan Singh


JD(U) national president Rajiv Ranjan Singh alias Lalan

JD(U) national president Rajiv Ranjan Singh alias Lalan
– फोटो : amar ujala

विस्तार

रविवार को जनता दल यूनाईटेड के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष के नाते उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को बीमार बताकर इलाज के लिए 19-20 फरवरी को बैठक का ऐलान किया तो ‘अमर उजाला’ ने उसी खबर में एक्सपर्ट के जरिए साफ कर दिया था कि अब जदयू के पास उन्हें बाहर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं। सोमवार को उस विकल्प को लेकर एक बड़ा बयाना आया, जिससे खलबली मच गई है। इसे कुशवाहा के लिए जदयू का एग्जिट प्लान कह सकते हैं। एग्जिट प्लान के बयान से पहले इंट्री के दिन को याद करना जरूरी है-

नीतीश निश्चय से बना था यह पद

“हमारी इच्छा थी। उसी इच्छा का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्र भेज दिया है। भाई उपेंद्र कुशवाहा जी को तत्काल प्रभाव से जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बना दिए गए हैं।”

– नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (14 मार्च 2021)

ललन के ऐलान से यह पद ही गायब

“जनता दल यूनाईटेड में सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ है। पार्टी में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का तो कोई चुनाव ही नहीं हुआ है। संसदीय बोर्ड का कोई अध्यक्ष नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ MLC हैं।”

– राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, अध्यक्ष- जदयू (06 फरवरी 2023)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: