
दो किमी रेल ट्रैक चोर उखाड़ ले गए…13 दिन बाद पता चला, नवंबर में डीजल शेड से इंजन चुरा ले गए थे
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
रेलवे का स्क्रैप न गोदाम में सुरक्षित है और न पटरी पर। पटरी पर क्या कहें, बिहार में तो अब चोर पटरी ही उखाड़ ले गए हैं। दो किलोमीटर रेलवे लाइन को चोर उड़ा ले गए और पता भी 13 दिन बाद चल रहा है। यह मामला है मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहट चीनी मिल का है जहां चोरों ने पंडौल स्टेशन से लोहट मिल तक दो किलोमीटर का रेलवे ट्रैक चोरी कर लिया। बताया जाता है कि मिल के बंद होने के बाद इस पटरी पर मालगाड़ी का चलना बंद हो गया था । घटना की जानकारी लोगों को 24 जनवरी की सुबह उस समय मिली जब सुबह में लोग वहां पहुंचे तो वहां बिना पटरी का खाली मैदान मिला। वहां से पटरियां गायब हो चुकी थीं ।