Bihar :दो किमी रेल ट्रैक चोर उखाड़ ले गए…13 दिन बाद पता चला, नवंबर में डीजल शेड से इंजन चुरा ले गए थे – Rail Track Theft In Bihar Case Acknowledged After 13 Days Even After Theft Of Rail Engine From Diesel Shade


दो किमी रेल ट्रैक चोर उखाड़ ले गए...13 दिन बाद पता चला, नवंबर में डीजल शेड से इंजन चुरा ले गए थे

दो किमी रेल ट्रैक चोर उखाड़ ले गए…13 दिन बाद पता चला, नवंबर में डीजल शेड से इंजन चुरा ले गए थे
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

रेलवे का स्क्रैप न गोदाम में सुरक्षित है और न पटरी पर। पटरी पर क्या कहें, बिहार में तो अब चोर पटरी ही उखाड़ ले गए हैं। दो किलोमीटर रेलवे लाइन को चोर उड़ा ले गए और पता भी 13 दिन बाद चल रहा है। यह मामला है मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहट चीनी मिल का है जहां चोरों ने पंडौल स्टेशन से लोहट मिल तक दो किलोमीटर का रेलवे ट्रैक चोरी कर लिया। बताया जाता है कि मिल के बंद होने के बाद इस पटरी पर मालगाड़ी का चलना बंद हो गया था । घटना की जानकारी लोगों को 24 जनवरी की सुबह उस समय मिली जब सुबह में लोग वहां पहुंचे तो वहां बिना पटरी का खाली मैदान मिला। वहां से पटरियां गायब हो चुकी थीं । 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: