Bihar:सीवान में बाइक एजेंसी के 22 लाख लूटे, आधे घंटे में सीवान-वैशाली में भी बड़ी लूट – Bihar: 22 Lakh Looted Of Bike Agency In Siwan, Big Loot In Siwan-vaishali In Half An Hour


सीवान में दिन-दहाड़े 5 मिनट के अंतराल में दो जगह लूट, वैशाली में भी लूटे

सीवान में दिन-दहाड़े 5 मिनट के अंतराल में दो जगह लूट, वैशाली में भी लूटे
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने महज आधे घंटे के अंदर दो शहरों में लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। यह शहर सीवान और वैशाली हैं जहां लूट के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है। सीवान जिले में अपराधियों ने महज 5 मिनट के अंतराल में दो जगह लूट हुई है। ये दोनों घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में हुई हैं। पहली घटना छपरा रोड (राजेन्द्र पथ) स्थित  बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप हुई जिसमें महाराणा हीरो बाईक शो-रूम के मैनेजर सत्येन्द्र वर्मा से 6 की संख्या में बाईक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बैग में रखे करीब 22 लाख रुपये लूट लिए। जबकि दूसरी घटना पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई जहां पंकज कुमार सिंह से बदमाशों ने 46 हज़ार रुपये लूट लिए। नगर थाना क्षेत्र में एक साथ हुए दो घटनाओं की सूचना मिलने पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं वैशाली में भी अपराधियों ने पिस्टल के बल सीएसपी सेंटर में घुस कर 67हजार रुपये लूट लिए। यह घटना बरांटी ओपी क्षेत्र के बरुआ बहुआरा स्थित बिदूपुर स्टेशन रोड़ की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सबसे व्यस्ततम इलाके में हुई है घटना 

जिस इलाक़े में घटना घटी है वह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है। महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह  22 लाख रुपये कैश लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बदमाशों ने इन्हें रोका और उनपर पिस्टल तान दी। फिर वे लोग बैग लेकर फरार हो गए।

5-10 मिनट बाद हुई दूसरी घटना 

वहीं लगभग 5 से 10 मिनट के अंतराल में दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के ही पंजाब नेशनल बैंक (ललन कम्प्लेक्स) के पास हुई जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मी हाता निवासी पंकज सिंह लगभग 46 हज़ार रुपये बैंक से निकाल कर अभी नीचे उतरे ही थे, तभी पिस्टल का भय दिखा कर बदमाशों ने इनसे रुपये लूट लिए।

वैशाली में सीएसपी को भी लूटा 

वहीं वैशाली में अपराधियों ने पिस्टल के बल सीएसपी सेंटर में घुस कर 67हजार रुपये लूट लिए। घटना बरांटी ओपी क्षेत्र के बरुआ बहुआरा स्थित बिदूपुर स्टेशन रोड़ की है। घटना के संबंध में सीएसपी संचालक विजय कुमार ने बताया कि एक केटीएम बाइक और स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए। दो अपराधी सीएसपी सेंटर में घुसे और पिस्टल दिखाकर गल्ला ढूंढने लगे। गल्ला मिलते ही अपराधी गल्ले से सारा रुपया निकाल कर फरार हो गए । हालांकि सीएसपी संचालक ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन सभी अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: