Bihar:सीवान में कोचिंग पढ़ने जा रही मैट्रिक की छात्रा को ट्रक ने कुचला, हाईवे पर ट्रक को फूंका – Bihar: A Matriculation Student Who Was Going To Study Coaching In Siwan Was Crushed By A Truck, Torched On The


सीवान में कोचिंग पढ़ने जा रही मैट्रिक की छात्रा को ट्रक ने कुचला, हाईवे पर ट्रक को फूंका

सीवान में कोचिंग पढ़ने जा रही मैट्रिक की छात्रा को ट्रक ने कुचला, हाईवे पर ट्रक को फूंका
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सीवान में ट्रक की चपेट में आने से एक मैट्रिक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के ओरमा हाईवे पर की है।आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दिया। फिलहाल आक्रोशित लोग हाईवे पर जमकर बवाल कर रहे हैं। मृतका ओरमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री हैप्पी कुमारी(15) है। परिजनों ने बताया कि हैप्पी इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी। परीक्षा की तैयारी को लेकर वह महादेवा VMHE हाई स्कूल के पास प्रताप सर के कोचिंग में साइकिल से पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को लेकर परिजन ओरमा हाईवे पर रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच लोगों ने ट्रक में आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पुलिस के वहां पहुंचते ही लोगों ने पुलिस को वहां से भाग दिया। इस बीच घटनास्थल पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोक-झोंक भी हुई। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बहुत देर बाद पुलिस पहुंची है। फिलहाल उग्र हुए स्थानीय लोगों को पुलिस समझाने में लगी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद मुफ्फसिल थांनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। नोंक झोंक के संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस से हल्की नोक-झोंक होती रहती है, हमलोग घटनास्थल पर मौजूद हैं ,सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी कानूनसम्मत कार्रवाई है वह की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: