Bihar:सहरसा में मानवता शर्मसार, पुलिस ने लावारिस शव को रस्सी से बांधकर पहुंचाया सदर अस्पताल – Bihar: Shame On Humanity In Saharsa, Police Tied The Unclaimed Dead Body With A Rope And Sent It To Sadar Hosp


पुलिस ने लावारिस शव को रस्सी से बांधकर पहुंचाया सदर अस्पताल

पुलिस ने लावारिस शव को रस्सी से बांधकर पहुंचाया सदर अस्पताल
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सहरसा पुलिस का एक ऐसा कृत्य जो मानवता को शर्मसार करती है। पुलिस ने एक लावारिश लाश को ऑटो के पीछे मृत जानवर की तरह रस्सी से बांधकर तकरीबन 6 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। उस विडियो में साफ साफ दिख रहा है कि पुलिस एक लावारिस लाश के साथ किस तरह का सलूक कर रही है। पुलिस ने एक लावारिश लाश को ऑटो के पीछे मृत जानवर की तरह रस्सी से बांधकर तकरीबन 6 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। इतना ही नहीं, लाश लदे ऑटो पर एक भी पुलिसकर्मी नही थे। बगैर पुलिस के ही ऑटो पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। इस बाबत ऑटो चालक का कहना है कि सोनवर्षा  कचहरी ओपी प्रभारी के निर्देश पर शव को ऑटो पर लादकर रस्सी से बाँधा गया और फिर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं इस संबंध में चौकीदार का कहना है कि परमिनिया गांव के गेहूं खेत से लावारिश शव बरामद हुआ था। घटनास्थल पर ही पुलिस प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष के कहने पर शव को टेम्पू से बांधा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: