
लड़की का अपहरण कर ले जाते हुए कार सवार लोग
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े एक लड़की को उठाकर ले जाने का सीसीटीवी सामने आया है। मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित दादर रोड की है जहां एक लड़की को कार सवार कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरी घटना दादर रोड के एक टाइल्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक लड़की जिसने ब्लू जींस और पिंक कलर का टीशर्ट पहन रखा है,रास्ते से जा रही थी। तभी सामने से एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर वहां रुकी।कार के रुकते ही कार में सवार कुछ व्यक्ति अचानक कार से उतर कर सामने से आ रही लड़की की तरफ बढने लगते हैं। लड़की उन लोगों को अपनी तरफ आते देख भागने लगती है। फिर उन लोगों ने लडकी को रुकने को कहा लेकिन लड़की उनलोगों को देखकर भागने लगती है।इस बीच कार सवार लोगों ने खदेड़ कर लड़की को पकड़ लिय और जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले भागे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। हालांकि कुछ देर के बाद डीएसपी टाउन राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की लेकिन अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा थाने में गायब होने की शिकायत नहीं आई है। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के सीसीटीवी को खंगालते हुए कार के नंबर का पता लगा रही है। हालांकि पुलिसिया सूत्र के अनुसार गाड़ी मीनापुर इलाके की बताई जा रही है। तरह से लड़की कार सवार लोगों को देखकर भागी इससे यह स्पष्ट नही हो हो रहा है कि वो लोग उसके घर वाले हैं या फिर अपराधी। फिलहाल पुलिस हर एंगिल से जांच पड़ताल कर रही है।