
सदर अस्पताल में विलाप करते परिजन
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
बेगूसराय में एक कट्ठा जमीन के विवाद में अपने सहोदर और चचेरे भाई समेत आधा दर्जन लोगों ने मिलकर अपने शिक्षक भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत रामानंद नगर की है। मृतक कुसमहौत निवासी जयजय राम महतो हैं। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अमित कुमार का कहना है कि उनके पिता जय जयराम महतो वर्तमान में बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघा गांव में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। आज रविवार को छुट्टी होने की वजह से घर पर ही मौजूद थे। इसी दौरान जयजय राम और उनके अपने सहोदर भाई हरेराम दास और चचेरे भाई कापो महतो के बीच एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात बिगड़ गई और उनके दोनों भाईयों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जय जयराम महतो की जमकर पिटाई कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पीट पीट कर जय जयराम महतो की हत्या कर दी।
डेढ़ वर्षों से चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अमित कुमार का कहना है कि एक कट्ठा जमीन को लेकर करीब डेढ़ वर्षों से विवाद चल रहा था।अमित कुमार ने बताया कि घटना के पहले उनके पिता जयजय राम महतो उनको बीज लाने के लिए बाजार भेज दिए थे। जब वो बीज लेकर घर लौटे तब तक घटना हो चुकी थी।
पूर्व में भी मिली थी जान से मारने की धमकी
मृतक के पुत्र अमित कुमार का आरोप है कि जय जयराम महतो को इसी विवाद में जान से मारने की धमकी भी मिली थी। जब ये शिकायत करने नीमा चांदपुरा थाना पहुंचे तब थानाध्यक्ष अमितकांत ने आवेदन नहीं लिया। फिर ये बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार से गुहार लगाए लेकिन वहां भी कुछ बात नहीं बनी। तब थक हारकर उन्होंने सीजीएम में आवेदन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते ध्यान देती या समुचित कार्रवाई की होती तो आज उनकी हत्या नहीं होती।
थानाध्यक्ष बने डॉक्टर
घटना के संबंध में जब अमर उजाला ने नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष अमितकांत से घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की तब उन्होंने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने पीट पीट कर हत्या करने से इंकार किया। जबकि मृतक के शरीर पर चोट के एक दो नहीं बल्कि कई निशान हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि शिक्षक जयजयराम महतो की हर्टअटैक से नहीं बल्कि पीट पीट कर हत्या हुई है। थानाध्यक्ष के ऐसे बयान से कई सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।