Bihar:बेगूसराय में आरजेडी के पूर्व विधायक और सरपंच पर हुआ हमला, विधायक, सरपंच सहित पांच घायल – Bihar: Former Rjd Mla And Sarpanch Attacked In Begusarai, Five Injured Including Mla, Sarpanch


बेगूसराय में आरजेडी के पूर्व विधायक और सरपंच पर हुआ हमला

बेगूसराय में आरजेडी के पूर्व विधायक और सरपंच पर हुआ हमला
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बेगूसराय में आरजेडी के पूर्व विधायक और सरपंच के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें विधायक,सरपंच, विधायक पुत्र, बॉडीगार्ड और चालक घायल हो गए। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों बाबा स्थान के समीप की है। बखरी के पूर्व विधायक कुम्हारसों निवासी उपेंद्र पासवान और बखरी के सरपंच वीरेंद्र झा गढ़पुरा स्थित कुम्हारसों बाबा स्थान पर पूजा में शामिल होने जा रहे थे। विधायक की गाड़ी जैसे ही वहां रुकी, तभी अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में विधायक के साथ साथ उनके पुत्र युवराज, बॉडीगार्ड और चालक भी चोटिल हो गए। पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान ने कहा कि वहां हमलोगों पर जिस तरह से हमला किया गया और मेरे गाड़ी में तोड़फोड़ की गई, ऐसे में सरपंच मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाते लेकिन हम लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। 

यह है हमले की वजह 

इस हमले के पीछे की कहानी यह है कि कुम्हरसों निवासी अभिषेक कुमार रविवार शाम को बखरी से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और गढ़पुरा की तरफ फरार हो गए। अभिषेक ने इस बात की जानकारी अपने मित्रों को दी। सूचना मिलते ही उसके दोस्त सब जमा होकर मोबाइल छिनतई करने वाले बदमाशों ढूंढने लगे। इसी बीच कुम्हारसों बाबा स्थान के समीप बाइक पर सवार दोनों युवकों को उन लोगों ने पकड़ लिया एवं उसके साथ मारपीट करने लगे। उन दोनों के साथ मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को बचाकर सरपंच के घर में बंद कर दिया। सरपंच विरेन्द्र झा ने इसकी जानकारी गढ़पुरा पुलिस को देकर उसे थाना भेज दिया। इसी बात को लेकर वहां के कुछ युवाओं में सरपंच के खिलाफ खुन्नस था। 

थाने में मामला हुआ दर्ज 

इस मामले को लेकर बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान के पुत्र युवराज कुमार ने गढ़पुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस बाबत गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद का कहना है कि दिए गए आवेदन में कुम्हारसों के मनोहर राय, नीतीश राय, कुणाल कुमार, सुबोध राय, नवीन राय सत्येंद्र राय, घनश्याम कुमार एवं रोहन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। इसके साथ ही 25 से 30 अज्ञात लोगों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त नवीन कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: