Amritsar:रिट्रीट सेरेमनी देखकर लौट रही सिक्किम की लड़की का बाइक सवारों ने झपटा बैग, ऑटो से गिरकर चली गई जान – Sikkim Girl Fell From Auto And Died After Robbers Tried To Rob Her In Amritsar


अटारी-वाघा बॉर्डर

अटारी-वाघा बॉर्डर

विस्तार

अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देख कर देर शाम लौट रही एक लड़की को लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। जैसे ही लुटेरों ने लड़की के हाथों में पकड़े बैग को झपटा तो लड़की ऑटो से गिर गई। उसे अमनदीप अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की सिक्किम की रहने वाली बताई जा रही है। थान घरिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय अटारी बॉर्डर से रिट्रीट समारोह देख कर ऑटो से लौट रही युवती गंगा माया जब घरिंडा थाना के पास धोडीविंड गांव स्थित पुल के पास पहुंची तो लुटेरों ने उसका बैग झपट लिया। इसी दौरान वह ऑटो से गिर गई। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। गंगा माया सिक्किम की रहने वाली थी और दिल्ली के एक कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही थी। वह अपने सहपाठी के साथ अटारी बॉर्डर पर झंडा समारोह देखने आई थी। युवती की दर्दनाक मौत से उसके साथ आए साथी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना घरिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतका अपने दोस्त अतुल कुमार निवासी आगरा के साथ बॉर्डर पर घूमने आई थी। अतुल कुमार के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: