ajay devgn daughter nysa devgn, मिनी ड्रेस पहन अपने बेस्टफ्रेंड संग पार्टी करती दिखीं न्यासा देवगन, अजय की बेटी की अदाएं बना देंगी आपको दीवाना – nysa devgan looks stunning in short dresses with friend orhan awatramani photos videos


काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका हर एक लुक फैंस को बेहद पसंद आता है। न्यासा की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनके पार्टी लुक्स जैसे ही सामने आते हैं, मिनटों में इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब इस बाला को अलग-अलग लुक्स में हॉट अवतार में स्पॉट किया गया। अजय की लाडली की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीरों में वह अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ मिनी ड्रेस में सिजलिंग ब्यूटी लग रही हैं। (फोटोज साभार – योगेन शाह, इंस्टाग्राम @orry1)

रेड शॉर्ट ड्रेस में न्यासा देवगन

रेड शॉर्ट ड्रेस में न्यासा देवगन

न्यासा देवगन और ओरहान अवात्रामणि एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं। 19 साल की यह बाला अक्सर ही अपने इस फ्रेंड के साथ पार्टी करती हुई दिखाई देती है। इस बार वह एक इवेंट में उनके साथ पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने रेड कलर की ड्रेस को चुना था। इस आउटफिट में वह बेहद ही प्यारी लग रही थीं। ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्लीव्स पर टाई-अप डिटेल थी और वेस्टलाइन पर टाइट फिटिंग उनकी फिगर को फ्लॉन्ट करने का काम कर रही थी। ड्रेस का कलर इतना बढ़िया था, जो उनके फेस पर एक अलग ही ग्लो दिखा रहा था। गले में पेंडेंट चेन, पैरों में प्लैट्स और हेवी रोजी मेकअप में उनका लुक खूब पसंद किया जा रहा है।

मिनी ड्रेस में दिखाईं अदाएं

मिनी ड्रेस में दिखाईं अदाएं

न्यासा के शॉर्ट ड्रेसेस में कई लुक्स सामने आए हैं, जिसमें से एक लुक ये भी है। लेमन ग्रीन कलर की इस मिनी ड्रेस में हसीना का लुक आपको उनपर फिदा होने पर मजबूर कर सकता है। इस अटायर की बिलोई स्लीव्स बहुत ही स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं वेस्टलाइन से हेमलाइन तक इसकी टाइट फिटिंग उनके फ्लैट टमी को भी शो करती दिख रही थी।

हसीना ने अपनी इस ब्यूटीफुल ड्रेस के साथ न्यूड शेड के पम्पस कैरी किए थे और हाथ में वाइट कलर का मिनी बैग लिया था। मेकअप के लिए उन्होंने शार्प कॉन्टोर, ब्राउन लिप शेड, डिफाइन्ड आईब्रोज, ब्रॉन्ज टच दिया हुआ था। बालों को हाफ क्लच करते हुए न्यासा ने खुला छोड़ा था। औरी के लुक की बात करें, तो वह ब्लू कलर के प्रिंटेड को-आर्ड सेट में दिख रहे थे।

करोड़ों की मालकिन हैं ‘अनुपमा’ में साड़ी पहनकर एंट्री मारने वाली माया, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

शिमरी आउटफिट में ढाया कहर

शिमरी आउटफिट में ढाया कहर

तीसरे लुक में न्यासा मिडी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें मिनी लेंथ का पैटर्न भी देखने को मिल रहा था। इस इवेंट के लिए उन्होंने कई ड्रेसेस चेंज की थी और हर एक अवतार में कहर ढा रही थीं। उन्होंने अपने लिए ब्राउन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस सिलेक्ट की थी, जिसमें वह बेहद ही सुंदर नजर आ रही थीं। मिनी ड्रेस के ऊपर शिमरी नेट फैब्रिक को जोड़ा गया था, जो उसे स्टाइलिश आउटफिट बना रहा था।

न्यासा की ये तस्वीरें हो रही वायरल

न्यासा की ये तस्वीरें हो रही वायरल

न्यासा ने इस ड्रेस के साथ वाइट बैग भी कैरी किया था। उनका मेकअप आउटफिट से मैच करते हुए ब्रॉन्ज में किया गया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं, जिसकी तस्वीरों को ओरहान ने खुद शेयर किया है। न्यासा के इन लुक्स पर सिर्फ फैंस ने ही नहीं बल्कि सेलेब्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है।

ये भी पढ़े – श्रद्धा आर्या ने पति पर लुटाया इतना प्यार, टाइट फिटिंग की स्लिट ड्रेस में कैमरे के सामने दिए बेधड़क पोज

ये भी पढ़े – नातिन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंची डिंपल कपाड़िया, दोनों के एथनिक लुक और प्यारे बॉन्ड पर टिकी सबकी नजरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: