मां जैसा है आराध्या का फेस कट

ट्रडिशनल लुक में तैयार होकर पहुंचीं इन मां-बेटी के चेहरे को ध्यान से देखा जाए, तो दोनों के फेस कट्स बिल्कुल एक हैं। आंखों के मामले में भले ही बच्चन परिवार की लाडली पापा अभिषेक बच्चन पर गई हो, लेकिन चेहरे की बनावट मां जैसी है। आराध्या का फेस कट भी ऐश्वर्या जैसा ही राउंड है, जिसमें ओवल शेप की भी झलक देखने को मिलती है।
मां-बेटी की घनी, सुलझी-सिल्की जुल्फें

इन तस्वीरों में तो दोनों के बाल भी देखने लायक थे। इनके टेक्सचर से लेकर लुक ऐसा था, जिसे देख किसी भी लड़की को रश्क हो जाए। ऐश्वर्या राय के लंबे बाल स्टेप्स में कट थे और उन्हें देख लग रहा था कि उनमें ब्लो ड्रायर से ज्यादा वॉल्यूम ऐड की गई थी।
वहीं आराध्या के काले घने बालों को स्ट्रेट रखते हुए उसके फ्रंट बैंग्स विद फ्रिंज कट को फोरहेड से सटाया गया था। ऐश की बेटी को ज्यादातर इसी तरह की हेयर स्टाइल में देखा जाता है। हालांकि, पार्टी लुक के लिए उनमें ग्लॉस के साथ ही वॉल्यूम ऐड की गई थी।
मेकअप भी मैचिंग का

इस बार तो आराध्या और ऐश का मेकअप तक काफी कुछ समान सा लगा। ऐश्वर्या राय ने अपना फेवरेट लुक यानी नैचरल टोन बेस सिलेक्ट किया था, जिसके साथ वह अपने पसंदीदा लाल रंग की लिप्स्टिक लगाई दिखीं।
आराध्या का मेकअप एकदम मिनिमल रखा गया था। वहीं लिप्स को लाइट रेड टोन से कलर किया गया था। आंखों की बात करें, तो स्टार मां-बेटी ने अपनी खूबसूरत आइज को आइलाइनर एंड आइशैडो से हाइलाइट किया था।
कैसे करें इसे अपने लुक में शामिल

ऐश्वर्या राय के लुक में बिना किसी शक के उनके रेड लिप्स सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे थे। इसे आप भी अपने लुक में आसानी से शामिल कर सकती हैं। हालांकि, आप जो भी टोन चुनें उसके साथ अपने स्किन टोन को ध्यान में रखें।
कूल अंडरटोन्स- अगर आपका फेयर कॉम्प्लेक्शन और कूल अंडरटोन है, तो आपके फेस पर बरगंडी और बेरी रेड शेड्स काफी अच्छे लगेंगे।
वार्म या न्यूट्रल अंडरटोन्स- ऐसी स्किन जो फेयर होने के साथ ही वार्म अंडरटोन लिए हुए हो, उन पर फायरी रेड या ऑरेंज-रेड शेड्स काफी जंचते हैं।
डस्की स्किन के लिए- अगर आपका ब्यूटीफुल डस्की कलर का स्किनटोन है, तो डार्कर रेड या वाइन रेड लिप्स्टिक आपके लिए बेस्ट है।
क्या मुझ पर अच्छा लगेगा ऐश्वर्या राय का हेयर कट?

अगर आपको ऐश्वर्या राय का हेयर कट अच्छा लगा और आपका उसे अपने पार्टी लुक के लिए कॉपी करने का मन है, तो पहले ये समझ लें कि ये स्टाइल किस तरह के चेहरे पर ज्यादा फिट बैठती है।
ऐश का फेस कट राउंड है, जिसमें कुछ प्रतिशत ओवल शेप की भी झलक नजर आती है। दो पावरफुल कट्स के चेहरे को शार्प लुक देने के लिए फ्रिंज के साथ काटे गए लंबे बाल अच्छी चॉइस हैं।
अगर आपका सिर्फ राउंड फेस भी है, तो भी आप पर ऐसे बाल सूट करेंगे, क्योंकि इससे आपकी जॉ-लाइन को शार्प अपीयरेंस मिलेगी, जो फेस को और अट्रैक्टिव बना देगी।
यहां क्लिक कर डीटेल में जानें आपके फेस कट के लिए कौन सा हेयर कट बेस्ट है
ये भी पढ़ें: होने वाली सास हाथों में लगाएं ये मेहंदी, नीता अंबानी-नीतू कपूर की Mehndi Designs हैं कमाल की