हाइलाइट्स
गर्मी से बचने के लिए कई लोगों ने AC और कूलर खरीदना शुरू कर दिया है.
AC और कूलर के इस्तेमाल करने से बिजली का बिल बढ़ जाता है.
गर्मी से बचने के लिए आप Water Sprinkler Fan खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली. कुछ ही दिन में सर्दियां जाने वाली हैं और फिर गर्मी का मौसम आ जाएगा है. गर्मी से बचने के लिए कई लोगों ने AC और कूलर खरीदना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कुछ अपने एसी और कूलर की सर्विसिंग भी करवा रहे हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल करना अपकी जेब पर भारी पड़ता है. गर्मी में AC और कूलर चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आ सकता है. ऐसे में हम आपको यहां एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कूलिंग भी परफेक्ट करता है और ये आपकी जेब भी ढीली नहीं करता. इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है.
बता दें कि यह फैन आम टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह फैन पानी की बौछार करता है और साथ में ठंडी हवा देता है. इस फैन को Water Sprinkler Fan कहते हैं. वॉटर स्प्रिंकलर फैन हवा और पानी के छींटे का मेल करके आपको ठंडी हवा देता है.
इस समय मार्केट में कई तरह के वॉटर स्प्रिंकलर फैन मौजूद हैं. कुछ का साइज छोटा है, तो कुछ बड़े हैं. कोई सस्ता है, तो कोई महंगा. लेकिन आपके लिए DIY Crafts Fan बेस्ट रहेगा. DIY Crafts Fan की कीमत 6,875 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इसे मात्र 1,375 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फैन पर 80 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फैन के सात आपको पाइप, टैप कनेक्टर भी मिलेगा.
गर्म हवा को करता है ठंडा
यह सभी फैन पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को ठंडा कर देता है. इसे आप घर के अंदर या बाहर दोनों जगह पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
वॉटर टैप से कनेक्ट होता है फैन
अब आप सोच रहे होंगे कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं, जिससे यह पानी की बौछार करता है. पानी के लिए इस फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है. वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करते हैं, तो यह पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. आप फैन स्पीड को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AC, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 09:37 IST